Nagaur: पानी आपूर्ति को लेकर महिलाओं किया विरोध, 1 घंटे तक किया सड़के जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2095872

Nagaur: पानी आपूर्ति को लेकर महिलाओं किया विरोध, 1 घंटे तक किया सड़के जाम

Nagaur news: मकराना शहर के गौड़ाबास क्षेत्र में 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साई महिलाओं ने सोमवार को गौड़ाबास रोड़ पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया.

महिलाओं ने लगाया जाम

Nagaur news: मकराना शहर के गौड़ाबास क्षेत्र में 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साई महिलाओं ने सोमवार को गौड़ाबास रोड़ पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया.

पेयजल आपूर्ति बाधित होने से काफी परेशान
नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 व 20 के लोगों ने बताया कि वे पेयजल आपूर्ति बाधित होने से काफी परेशान हैं. जलदाय विभाग से पानी की आपूर्ति देने के लिए बार बार आग्रह करने के बाद परेशान होकर महिलाओं ने एकजुट होकर पहले विरोध जताया और बाद में गौड़ाबास के मुख्य मार्ग पर रस्सियां बांधकर जाम लगा दिया. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वार्ड 13 व 20 में पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से नलों में पानी की सप्लाई नहीं मिली है. 

इकट्ठा होकर लगाया जाम 
आज वार्ड की बुजुर्ग महिलाएं गौड़ाबास रोड पर इकट्ठा हुई और जाम लगाने का फैसला लिया. महिलाएं बोलीं-अधिकांश गलियां सकरी है, जिनमें टैंकर नहीं पहुंचते हैं. जिससे बाइक व साइकिल पर बर्तन रखकर उनको पानी भरकर लाना पड़ रहा है. उनके लिए पेयजल व्यवस्था का एकमात्र साधन सिर्फ जलदाय विभाग के नल ही है जो कि 15 दिनों से सूखे पड़े हैं.

1 घंटे बाद जाम हटाया
जाम की सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह और पार्षद आदिल चौहान मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश की. मगर महिलाओं ने जलापूर्ति नहीं मिलने तक जाम रखने की बात कही. बाद में पार्षद आदिल ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रेम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि बाइपास रोड पर पानी की मुख्य पाइप लाइन के कनेक्शन किए जा रहे हैं. जिससे जल सप्लाई में बाधा आई है. उन्होंने सोमवार को शाम 6 बजे तक पानी की आपूर्ति दे देने का आश्वासन दिया, जिसके 1 घंटे बाद जाम हटाया गया.

यह भी पढ़ें:पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल

Trending news