Jaisalmer: पाक विस्थापित लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के सम्बन्ध में जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर टीना डाबी ने छह पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किए. इस दौरान दस्तावेजों की कार्रवाई कराने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों का आवश्यक जांच की जाकर नियमानुसार आवेदन पत्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पाक विस्थापितों गफुर भटठा् निवासी सुरती बाई तथा सकरूराम, नया वास अमरसागर निवासी भूरों तथा फूली तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी सोबदार एवं माना को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र देकर बधाई दी. पाक विस्थापित नागरिकों ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के हाथों नागरिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर खुशी जाहिर की.


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने नागरिकता सम्बन्धी किए जाने वाले ऑन लाईन कार्य के सम्बन्ध में प्रशासन के साथ ही सीआईडीए बीआई, पुलिस, आईबी के अधिकारियों को कहा कि वे पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर इनको राहत प्रदान कराएं. साथ ही दस्तावेजों की सम्पूर्ण जांच कर नागरिकता के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भी भरवाने की कार्रवाई करें.


इस अवसर पर विज्ञान भवन के सूचना अधिकारी नवीन माथुर, सौरभ शर्मा, पाक विस्थापितों के सम्बन्ध में कार्य करने वाले दिलीप सिंह सोढ़ा, पार्षद नाथू भील के साथ ही सीआईडी एवं पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे, वहीं दस्तावेज जांच संबंधी कार्य घनश्याम सिंह व ओमप्रकाश ने किया.


ये भी पढ़ें


 मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर 


विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश


कलेक्टर ने सच कहा तो लग गई बीजेपी नेता को मिर्ची!गरमागरम बहस के बाद कलेक्टर बोले- कानून का राज चलेगा, मनमर्जी का नहीं