Jaisalmer News: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में एक किशोर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने 16 साल के दशरथ सिंह पर फायरिंग कर दी. 12 बोर बंदूक से हुए फायर में किशोर बच गया. मगर उसके 2 जगह छर्रे लग गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजन दशरथ सिंह को लेकर रामगढ़ हॉस्पिटल आए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल रेफर किया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है l फिलहाल दशरथ सिंह की हालत खतरे से बाहर है. वहीं रामगढ़ पुलिस ने फायर करने वाले जयपाल सिंह की तलाश शुरू कर दी है.


घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. पीड़ित दशरथ सिंह के चाचा ने बताया कि दशरथसिंह पुत्र नरपतसिंह कोल्ड ड्रिंक पीने अपने चाचा के लड़के के साथ गांव की दुकान पर गया थ.। इस दौरान वहां पहले से ही बैठे जितेंद्रसिंह ने दशरथसिंह के साथ गाली गलौच कर दी. इसके बाद दशरथ ने गाली देने से मना करने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई.


वहां जितेंद्रसिंह के साथ बैठे जयपाल सिंह ने बंदूक निकाल कर दशरथ पर फायर कर दिया, जिससे बंदूक के छर्रे दशरथसिंह के हाथ व पेट में चले गए. घटना के तुरंत बाद दशरथसिंह को रामगढ़ सीएचसी ले जाया गया. जहां से उसे जैसलमेर रेफर कर दिया गया है. फायरिंग की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. रामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर, भजनलाल सरकार दे रही युवाओं को  60,000 पदों का तोहफा 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!