Rajasthan News: BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर दूध वितरण किया गया. अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दूध पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने युवाओं से शराब से दूर रहने की अपील की.
Trending Photos
Rajasthan News: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर दूध का वितरण किया गया. BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और शहर सांसद मंजू शर्मा ने वहां मौजूद लोगों को दूध का गिलास पिलाकर BJP युवा मोर्चा के इस दूध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की.
मोर्चा का यह कार्यक्रम अच्छा संदेश दे रहा- मंजू शर्मा
इस मौके सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि आज नववर्ष मनाने के नाम पर शराब के नशे की जगह युवाओं को दूध पीना चाहिए. मोर्चा का यह कार्यक्रम अच्छा संदेश दे रहा है.
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में कई जगह लोगों को दूध पिलाकर शराब से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से नववर्ष की शुरुआत "शराब नहीं, दूध पिलाकर करें स्वागत" कार्यक्रम के साथ की गई.
भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यक्रम की शुरुआत
भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ , सांसद मंजू शर्मा, विधायक जेठानंद व्यास , भाजपा युवा मोर्चा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरूवंशी सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि नये साल का जश्न मानने के लिए युवा नशे का सहारा लेते हैं और नशे में अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से नशा नहीं दूध पिलाकर नव वर्ष की शुरुआत की गई है. जो एक सराहनीय कदम है.
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश
मोर्चा अध्यक्ष पुरुवंशी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है. युवाओं से अपेक्षा की जा रही है कि वो शराब से दूर रहकर दूध के साथ नव वर्ष की शुरुआत करें. युवा मोर्चा की ओर से शहर में दूध वितरण की स्टॉल लगाई गई है.