Jaisalmer news: परशुराम जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा का आयोजन, स्वर्ण नगरी हुई भगवामय
राजस्थान में जहां हर जगह 22 अप्रैल को परशुराम जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ. वही सरहदी जिले जैसलमेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन आज रविवार को किया गया.
Jaisalmer news: राजस्थान में जहां हर जगह 22 अप्रैल को परशुराम जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ. वही सरहदी जिले जैसलमेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन आज रविवार को किया गया. परशुराम धाम सेवा समिति के तत्वावधान में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा शहर के अमरसागर प्रोल से प्रारंभ हुई जो गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़, गुलासतला रोड से होती हुई गडीसर चौराहे स्थित सत्यदेव व्यास पार्क पहुँची. इस दौरान शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता और पजामा-कुर्ता पहने हुए सिर पर केसरिया साफा पहने पुरुष वर्ग दिखाई दिए. वहीं मातृशक्ति केसरिया पोशाक धारण किए हुए नजर आई.
नन्हे-नन्हे नौनिहालों की झांकियां देख हर कोई दर्शक भाव विभोर नजर आया. वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. सत्यदेव पार्क पहुंचने के बाद शोभायात्रा में शामिल लोग बसों में सवार हुए. जहां से वे शहर स्थित परशुराम धाम पहुंचे जहां पर रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का किया स्वागत. परशुराम जयंती के शोभायात्रा के उपलक्ष में आयोजित शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई जब गड़ीसर चौराहा पहुंची तो वहां पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वही सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- Bhilwara news: पूर्व सैनिकों ने सम्बन्धित मांगो को लेकर सांसद सुभाष बहेडिया को दिया ज्ञापन, जानिए मामला
कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने शोभायात्रा के दौरान जहां पुष्प वर्षा से स्वागत किया. वहीं उन्होंने परशुराम जयंती के उपलक्ष में बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम सर्वधर्म के समर्थक थे और जनकल्याण के लिए उन्होंने कार्य किया. इसी के साथ उन्होंने परशुराम जयंती की सभी को बधाई दी. शोभायात्रा में सजे-धजे घोड़े, झांकियां, बुलेट, मोटरसाइकिल पर सवार युवा,भजन मंडलिया, डीजे, ढोल-नगाड़े, मंगल कलश लिए बालिकाएं युवतियां व पुरुषों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया. वहीं शोभायात्रा में बालक बालिकाऐ शिव, परशुराम,राम,लक्ष्मण, राधा-कृष्ण सहित कई झांकियो में नजर आए.