Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे में मकान की दीवार को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 3 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके बाद मोहनगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय रेफर किया गया. जहां उनका इलाज जारी है. दोनों पक्षों ने मोहनगढ़ थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाएं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मकान की दीवार को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार शाम दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें मोहनगढ़ अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जवाहिर अस्पताल जैसलमेर रेफर किया गया. जहाँ उनका इलाज जारी है.



मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि एक मकान की दीवार बनाते समय दो पक्ष आपस में उलझ गए. मोहनगढ़ कस्बे में स्टेडियम के पीछे स्थित एक कॉलोनी में महेंद्र व रवि दोनों भाई अपने प्लॉट पर बने मकान की दीवार खड़ी कर रहे थे. इस दौरान उनके पड़ोसी नवीन व धनराज मौके पर आए और दीवार बनाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई. पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के तीन लोगों के सिर पर गंभीर चोट आईं. दोनों पक्षों ने मोहनगढ़ थाने में क्रॉस मामले दर्ज करवाए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.