Hisar Assembly Election 2024: हिसार में कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों में चले लात-जूते, 1 बजे तक 38.34% हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459563

Hisar Assembly Election 2024: हिसार में कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों में चले लात-जूते, 1 बजे तक 38.34% हुआ मतदान

Hisar Assembly Election 2024 Updates: बीजेपी ने इस चुनाव में कमल गुप्ता पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस से रामनिवास रारा को, जबकि आप ने संजय सतरोडिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Hisar Assembly Election 2024: हिसार में कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों में चले लात-जूते, 1 बजे तक 38.34% हुआ मतदान

Hisar Assembly election 2024 voting update: हिसार जिले में दोपहर 1 बजे तक 38.34% फीसदी मतदान हो चुका है. इस बीच खांडा खेड़ी गांव स्थित शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने बूथ पर बोगस वोट पड़ने का आरोप लगाते हुए नारनौंद से BJP उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस ने बड़ी मशक्क्त कर दोनों पक्षों को शांत कराया. 

हिसार जिले की सात विधानसभा सीटों (आदमपुर, उकलाना, नारनौद, नलवा, हांसी, बरवाला और हिसार ) के लिए आज 7 बजे मतदान शुरू होने वाला है. सबसे पहले हिसार विधानसभा सीट के बारे में जान लेते हैं. 

हिसार विधानसभा सीट (Hisar Vidhan sabha Chunav ) 
2014 में बीजेपी पहली और 2019 में दूसरी बार हिसार से चुनाव जीती. बीजेपी ने इस चुनाव में कमल गुप्ता पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस से रामनिवास रारा को, जबकि आप ने संजय सतरोडिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. 

आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Vidhan sabha chunav)
2022 के उपचुनाव में इस सीट पर पहली बार बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई चुनाव जीते थे. आदमपुर सीट पर 1977 से भजनलाल परिवार का खासा प्रभाव रहा है. बीजेपी ने इस बार भी भव्य को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से चंद्र प्रकाश जांगड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी ने भूपेंद्र बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.