Jaisalmer News:पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन पहुंची जैसलमेर, राजस्थानी परंपरा में हुआ देशी- विदेशी सैलानियों का वेलकम
Jaisalmer News: दुनिया की सबसे आरामदायक ट्रेनों में शुमार पहियो के महल के नाम से फेमश शाही ट्रेन पेलेंस ऑन व्हील्स इस सीजन के पहले फेरे में रविवार को जैसलमेर पहुंची. इस दौरान पहले फेरे में 31 सैलानी इस ट्रेन से जैसलमेर पहुंचे जिसमे 12 इंडियन व 19 विदेशी है.
Jaisalmer News: दुनिया की सबसे आरामदायक ट्रेनों में शुमार पहियो के महल के नाम से फेमश शाही ट्रेन पेलेंस ऑन व्हील्स इस सीजन के पहले फेरे में रविवार को जैसलमेर पहुंची. इस दौरान पहले फेरे में 31 सैलानी इस ट्रेन से जैसलमेर पहुंचे जिसमे 12 इंडियन व 19 विदेशी है.
सैलानियों के जैसलमेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा राजस्थानी गीतों से शानदार वेलकम किया गया। राजस्थानी संगीत की लहरियो पर पर्यटक भी स्वयं को थिरकने से नहीं रोक सके और वो भी राजस्थानी गीतों पर थिरकते नजर आए. इस दौरान रेगिस्तान का जहाज कहलाए जाने वाले ऊंट भी सजे-धजे वेलकम करते नजर आए.
जहां रविवार को वे जैसलमेर घूमेंगे और रविवार रात को जैसलमेर से रवाना हो जाएंगे. इस साल के पहले फेरे में ट्रेन में 31 सैलानी दिल्ली से रवाना हुए थे. दिल्ली से जयपुर,सवाई माधोपुर,चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए रविवार को ट्रेन जैसलमेर पहुंची है. जैसलमेर भ्रमण के बाद यह सैलानी जोधपुर, भरतपुर से आगरा होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेंगे.
26 जनवरी 1982 को शुरू हुई पैलेस ऑन व्हील का 41 साल बाद पिछले साल ही निजीकरण कर दिया गया है. इस साल चल रही पैलेस ऑन व्हील जिसे हेरिटेज पैलेस ऑन व्हील्स के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें इस बार कई बदलाव किए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव महाराजा रेस्टोरेंट में किया गया है.
इस रेस्टोरेंट को शीश महल के रूप में तैयार किया गया है. शीश महल इसे नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इसका निर्माण शीश महल (आमेर,जयपुर) का निर्माण करने वाले कारीगरों के परिवारों द्वारा किया गया है. वहीं, महारानी रेस्टोरेंट को गोल्डन थीम पर सजाया गया है.
जिम को बदलकर प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किया गया है. ट्रेन का हर साल रेनोवेशन किया जाता है. ट्रेन के शाही अंदाज और लुक को और भव्यता देने के लिए इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. ट्रेन में फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पूरे किचन को गैस की जगह इलेक्ट्रीफाइड किया गया है. अब गैस चूल्हे की जगह इलेक्ट्रिक चूल्हे पर खाना तैयार हो रहा है.
देसी विदेशी व्यंजनों के साथ ही साउथ इंडियन, चाइनीस,,केर,सांगरी, दाल बाटी चूरमा सहित राजस्थानी व्यंजन परोसे जाते है. टूर में गेस्ट को राजस्थान के अलग-अलग शहरों में घूमने के लिए वॉल्वो कोच के साथ गाइड की सुविधा भी यहां मिलती है.
वही पैलेस ऑन व्हील्स की 7 दिन की इस यात्रा का प्रति व्यक्ति 7 लाख रुपये किराया है. जहां 7 दिन के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं 7 लाख में मुहैया करवाई जाती है. इसी के साथ बार और लॉन्ड्री का शुल्क अलग है।वही एक रूम (केबिन) का सबसे सस्ता पैकेज 12 लाख रुपए का है.