Jaisalmer: कुछ दिन पहले पाली के सुमेरपुर मे हुई हादसे के बाद दुबरा ऐसा हादसा कही जैसलमेर में ना हो इसको लेकर जैसलमेर पुलिस अलर्ट पर है. हाईवे पर आ रहे मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से आ रहे श्रद्धालुओं को जैसलमेर पुलिस समझाइश कर रही है. ओवरलोड वाहनों, बिना हेलमेट बाइक सवारों और बिना रेडियम लगे वाहनों को रोककर कार्रवाई करने के साथ पुलिस उनको समझाने का भी प्रयास कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- गोडावण का बढ़ा परिवार, 15 मादा गोडावण ने दिए अंडे, जल्द आएंगे चूजे बाहर


दरअसल इन दिनों जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में बाबा रामदेव मेले के उपलक्ष में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से आ रहे हैं. ऐसे में कई जगह सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए जैसलमेर पुलिस अलर्ट होकर हाई वे पर काम कर रही है, ताकि कोई भी श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार नहीं हो.


जैसलमेर के सदर पुलिस के द्वितीय थानाधिकारी मुकेश बीरा ने जानकारी देते बताया कि लाखों श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. रामदेवरा आने वाले श्रद्धालु जैसलमेर घूमने के साथ-साथ तनोट माता मंदिर के दर्शन के लिए भी जा रहे हैं. ऐसे में उनके साथ किसी भी तरह का सड़क हादसा न हो इसको लेकर जैसलमेर पुलिस अलर्ट हो गई है. 


हम उनको हेलमेट लगाने, गाड़ियों के पीछे चमकीले रेडियम के स्टिकर लगाने और वाहनों में जितनी सीट हैं. उतने ही लोगों को बैठाने को लेकर समझाते हैं. उन्होंने बताया कि हम उन वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर रहे हैं, ताकि वे आगे से ऐसी गलती करने से पहले सोचें. उन्होंने बताया कि जैसलमेर पुलिस का लक्ष्य है कि सड़क हादसे कम से कम हों, इसको लेकर हम सबको समझाते हैं कि वाहन ध्यान से चलाए क्योंकि कोई आपका आपके घर में इंतजार कर रहा है.


Reporter: Shankar Dan