Jaisalmer News: देवली उनियारा उपचुनाव के मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित हैं. प्रदेश भर में कार्रवाई करने को लेकर इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसलमेर में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार कर दिया. जैसलमेर में एडीएम मुन्नीराम बगड़िया के नेतृत्व में एसडीएम सहित आरएएस अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, कानूनगो, मंत्रालय कर्मचारी, पंचायती राज कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी, कर्मचारियों के अलग-अलग संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर कार्य का बहिष्कार किया. 



इस दौरान जैसलमेर एडीएम मुन्नीराम बगड़िया ने बताया- राजस्व कार्मिकों एवं चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्मिकों को हतोत्साहित करने वाला है. चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने वाला है.



इसको लेकर प्रशासनिक, मंत्रालयिक, पंचायती राज सहित सभी कर्मचारियों में रोष है. जिले के सभी अलग-अलग अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनों ने पेन डाउन हड़ताल करते हुए कार्य का बहिष्कार कर दिया. जब तक उस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब हमारा विरोध जारी रहेगा.


 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!