Jaisalmer news: जैसलमेर जिले की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता जैसलमेर प्रिमियर लीग का उदघाटन हुआ. शहर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस नाइट क्रिकेट टूर्नामनेट का आज शाम उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम के आयोजन बीजेपी नेता और समाजसेवी पवन कुमार सिंह भाटी ने जानकारी देते बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की जनकल्याण भावना से मोटिवेट होकर देश के अमृतकाल के अमृत महोत्सव पर जैसलमेर प्रीमियर लीग 2023 द्वितीय चरण का भव्य शुभारंभ 15 जून आज होने जा रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि जेपीएल उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे. जैसलमेर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की थीम पर आयोजित की जा रही हैं.भाटी ने बताया की आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल के नाइट टूर्नामेंट में भी सभी तैयारियां की गई है. खेल स्टेडियम में रोशनी, खिलाड़ियों के पेवेलियन बॉक्स, दर्शकों के बैठने के लिए बढ़िया व्यवस्था, मैच के लाइव प्रसारण लाइव स्कोर सहित सभी सुविधाएं मौजूद रहेगी. 


यह भी पढ़ें- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो


आयोजक पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि जेपीएल की खास बात ये है कि पश्चिमी राजस्थान के इतिहास में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है, जिसमें 220 टीमों और 3500 खिलाड़ियों ने भाग लिया. भाटी ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि भाजपा की मोदी सरकार के 9 साल की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार करना व युवाओं को खेल के प्रति जोड़ना जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो