Jaisalmer: जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांव करड़ा के लालू सिंह सोढ़ा को बजरंग दल के जोधपुर प्रांत का विद्यार्थी प्रमुख का दायित्व सौंपा गया. विश्व हिंदू परिषद की जोधपुर में आयोजित हुई, प्रान्त बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र नारायण सिंह ने संगठन के कार्यों पर चर्चा की. वहीं,  बैठक में उन्होंने जैसलमेर के लालू सिंह सोढा को विद्यार्थी प्रमुख की ज़िम्मेदारी सौंपी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक


इस जिम्मेदारी के बारे में लालू सिंह सोढ़ा ने बताया कि, राजस्थान में कुल तीन प्रान्त जयपुर, जोधपुर तथा चितौड़ है. इन तीनों प्रांत में से जोधपुर जैसे बड़े प्रांत की जिम्मेदारी मुझे सौंपने से दायित्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसमें बजरंग दल संगठन का प्रांत पूरे में काम करना होगा तथा संगठन को मजबूत करना होगा. संगठन में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी वर्ग को जोड़ना तथा उनमें संस्कार पैदा करने होंगे.


जैसलमेर के करड़ा गांव के जन्मे लालू सिंह सोढा ने बताया कि, वे 2008 से संगठन से जुड़े है. तब से लगातार गौरक्षा तथा बॉर्डर पर राष्ट्रीयता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, वे स्थानीय विषयों को लेकर हमेसा आगे रहते आए हैं. पहले 2010 से एबीवीपी के जिला संयोजक व प्रदेश सहमंत्री रहकर प्रदेश स्तर पर विद्यार्थियों का नेतृत्व भी कर चुके है. वे 2014 से बजरंग दल से जुड़े तथा उसके बाद जिला संयोजक व विभाग संयोजक भी रहे. उनके काम को देखते हुए उन्हे प्रान्त की टोली में लिया गया है. उन्होने बताया कि बड़ी जिम्मेदारी मिलने से सीमावर्ती इलाके के कार्यकर्ताओं में काम करने की ऊर्जा आएगी.


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें