Pokaran: अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ उपनिवेशन विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद ने बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में इंदिरा रसोई का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया और आमजन के लिए समर्पित किया. मंत्री ने इन्दिरा रसोई पर बने हुए भोजन को चखा और उसकी गुणवत्ता देखी. इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तनुजा सोलंकी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने मुख्यमंत्री की की तारीफ
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश की जनता को सस्ती दर पर गुणवत्ता युक्त भोजन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इन दिनों रामदेवरा में देशभर से बड़ी संख्या में जातरू दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिन्हे इंदिरा रसोई का लाभ मिल सकेगा. मंत्री सालेह मोहम्मद ने हाल ही में स्वायत्त शासन विभाग को रामदेवरा में इंदिरा रसोई शुरू करने के लिए पत्र लिखा था जिसके फलस्वरुप हाथो हाथ स्वीकृति मिली. इंदिरा रसोई के शुभारंभ होने से रामदेवरा में आने वाले मेलार्थियों को सस्ती दर पर भोजन की सुविधा मिलेगी.


ये भी पढ़ें- कोरोना के 2 साल बाद फिर दौड़ेगी शाही ट्रेन, पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को मिली हरी झंडी