मोहनगढ़: मानसून से जगह-जगह टूटी सड़के, मकान हुए धराशायी, गांव ढाणियों का टूटा संपर्क
पूरे पदेश में मानसून आने से कई जिलों पर पानी जमा हो गया है. कई जगहों पर सड़के टूटने से गांव ढाणियों का संपर्क टूट गया है. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में भारी बारिश होने से कहीं पर मकान धराशाही हो गए और कहीं सड़के टूट गई है.
Jaisalmer: पूरे पदेश में मानसून आने से कई जिलों पर पानी जमा हो गया है. कई जगहों पर सड़के टूटने से गांव ढाणियों का संपर्क टूट गया है. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में भारी बारिश होने से कहीं पर मकान धराशाही हो गए और कहीं सड़के टूट गई है.
यह भी पढ़ें - वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी
मोहनगढ़ से सुथार मंडी जाने वाली रोड अनाज मंडी से आगे पानी के तेज बहाव के कारण सड़क टूट गई है. नहरी क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रामपुरा में तेज बारिश होने के कारण एक मकान की दीवार देर रात्रि को गिर गई.
तेज धमाका होने से आस पास के लोग घरों से बाहर निकले. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन समय रहते सड़क को सही नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और किसी की भी जान जा सकती है. इसलिए इस समस्या का जल्द समाधान होना बेहद जरुरी है.
Reporter: Shankar Dan
जैसलमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई
OMG: पृथ्वी के पास आज और कल आ रहे हैं दो एस्टरॉयड, नासा ने दी ये बड़ी चेतावनी