संत विजयदास की अस्थि कलशयात्रा पर सियासत, विरोध के बाद बदला रूट, मामले पर प्रमुख शासन सचिव की प्रेस रिलीज आज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1278873

संत विजयदास की अस्थि कलशयात्रा पर सियासत, विरोध के बाद बदला रूट, मामले पर प्रमुख शासन सचिव की प्रेस रिलीज आज

सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर सन्त विजयदास आत्मदाह मामले की जांच करने आये प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा गुपचुप भरतपुर आकर वापस चले भी गये और मीडिया को भनक तक नहीं लगी.  

संत विजयदास की अस्थि कलशयात्रा पर सियासत, विरोध के बाद बदला रूट, मामले पर प्रमुख शासन सचिव की प्रेस रिलीज आज

Bharatpur : भरतपुर में संत विजयदास की अस्थि कलश यात्रा माताजी गौशाला बरसाना से शुरू हुई. जो कामां पहुंचेगी. अस्थि कलश यात्रा भजन कीर्तन के साथ कोसी चौराहे से मुख्य बाजारों से होती हुई कुंड तक पहुंचेगी. कलश यात्रा को लेकर कुछ गांव के लोगों के विरोध के बाद साधु संतों ने अस्थि कलश यात्रा का सारा कार्यक्रम निरस्त कर दिया था और फिर बरसाना से सीधे कामां होकर पसोपा जाने का फैसला किया गया था. 

सन्त विजयदास की अस्थि कलश यात्रा पहुंची कामां
अस्थि कलश यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के लोग भिड़ गये. भाजपाई अस्थि कलश यात्रा को कामां के मुख्य बाजार में होकर निकालने पर अड़े रहे जबकि कांग्रेसियों ने किया इसका विरोध किया. जिसके बाद कामां कस्बे में से होकर अस्थि कलश यात्रा को निकालने पर सहमति बन गयी. पूर्व विधायक अनीता गुर्जर,पूर्व विधायक गोपी गुर्जर सहित हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर मौजूद रहे. यात्रा में मान मंदिर बरसाना के सन्त रमेश बाबा,सन्त गोपेश बाबा सहित मान मंदिर ट्रस्ट के लोग भी शामिल हुए थे.

इधर सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर सन्त विजयदास आत्मदाह मामले की जांच करने आये प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा गुपचुप भरतपुर आकर वापस चले भी गये और मीडिया को भनक तक नहीं लगी.  जिला प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग और चर्चा इस दौरान कुंजीलाल मीणा ने की.

मामले को लेकर अब प्रेस रिलीज, प्रमुख शासन सचिव की तरफ से जारी हो सकती है. जिसमें जांच में जिला प्रशासन को क्लीन चिट या सिस्टम फेलियर के बारे में बताया जा सकता है. आपको बता दें कि ब्रज इलाके की पहाड़ियों से खननकार्य बंद करने की मांग पर साधु विजय दास ने 20 जुलाई को आत्मदाह कर लिया था.

23 जुलाई को साधु विजय दास का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद से राजस्थान में राजनीति में उबाल आया हुआ है. मामले के बहाने बीजेपी पूर्वी राजस्थान में अपनी स्थिति बेहतर करने की गुजग में लगी है. मामले की सीबीआई से जांच की मांग बीजेपी कर रही है.

जायदा खान पर बीजेपी का हल्लाबोल
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले दिनों चार सदस्यों की कमेटी बनाकर भरतपुर भेजी थी. इस कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद सतपाल सिंह और यूपी के सांसद ब्रजपाल शामिल थे. कमेटी ने अवैध खनन से संबंधित अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा को सौंपी और सीबीआई जांच की मांग की. रिपोर्ट प्रदेश की राज्यमंत्री जाहिदा खान पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं.

भरतपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather Forecast For August : अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून, अगले 48 घंटे राहत दे सकते हैं

ये भी पढ़ें : जोधपुर का रेलवे स्टेशन जहां ट्रेन नहीं नाव की जरूरत

Trending news