Jaisalmer: जैसलमेर के जवाहर अस्पताल के पालना गृह में एक नवजात बच्ची मिली है. अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि जवाहर अस्पताल में रविवार रात करीब 8 बजे पालना गृह का सायरन बजने पर कर्मचारी ने जाकर पालना गृह में देखा तो पालने में एक मासूम बच्ची थी. कर्मचारी ने बच्ची को अस्पताल में एडमिट करवाया. बच्ची के मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति को दी गई. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान शिशु गृह की केयर टेकर को लेकर जवाहर हॉस्पिटल पहुंचे. वहीं, शहर कोतवाली की टीम भी अस्पताल पहुंची. उन्होने बच्ची को शिशु गृह को सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- करौली हिंसा मामले में नहीं थम रही बयानबाजी, CM Gehlot पर भाजपा प्रवक्ता का पलटवार


बाल कल्याण समिति को किया सुपुर्द
जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने जानकारी देते बताया कि हमने बच्ची को अपने घर में शामिल कर लिया है और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद इसका पालन पोषण शिशु गृह में किया जाएगा. उन्होने बताया कि बच्ची स्वस्थ है और हम खुश है कि लोग बच्चीयों को सड़कों पर, कचरे आदि में नहीं फेंक रहे हैं जिससे जान बच रही है और सरकार इनका पालन पोषण करेगी. 


यह भी पढ़ें- पच्चीस साल बाद फिर थिरके राजेन्द्र राव के कदम, संस्कृति को किया उजागर


2 महीने में 2 नवजात बच्चियों को छोड़ा
दरअसल जैसलमेर में मार्च-अप्रैल महीने में 2 बच्चियों को लोगों ने छोड़ा है. एक बच्ची को मार्च महीने में शिशु गृह की केयर टेकर के घर के बाहर छोड़ गया था और रविवार रात इस बच्ची को जवाहर हॉस्पिटल परिसर में बने पालना गृह में छोड़ गया है. मार्च महीने में मिली बच्ची बीमार थी उसकी जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस बच्ची को स्वस्थ बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी डॉक्टरों के ओब्जर्वेशन में रखा गया है.
Report- Shankar Dan