करौली में उपजे तनाव के बाद सियासत भी तेज हो गई है. हिंसा के बाद बयानबाजी के थमने का नाम नहीं ले रही है.
Trending Photos
Chomu: करौली में उपजे तनाव के बाद सियासत भी तेज हो गई है. हिंसा के बाद बयानबाजी के थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार कह रहे हैं कि करौली दंगे भाजपा की सोची समझी साजिश थी.
यह भी पढ़ें- पीपल्दा में चलती कार बनी आग का गोला, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान
इसलिए इस तरह के बचकाना बयान प्रदेश के मुखिया को शोभा नहीं देते. इसलिए शोभा नहीं देते कि वे अपनी जिम्मेदारियों से विमुख होते नजर आ रहे हैं. करौली की हिंसा सुनियोजित थी यह बात भारतीय जनता पार्टी लगातार यह कहती आ रही है. यह हिंसा सुनियोजित है, छतों के ऊपर पहले से पत्थर रखे गए थे.
यह भी पढ़ें- विश्वेंद्र सिंह ने किया उस प्रोजेक्ट का जिक्र जो कर देगा भरतपुर की बेरोजगारी को खत्म, जानें डिटेल
इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से प्लान तैयार किया गया था. शांतिपूर्ण चल रही भगवा रैली पर हमला करने का काम समुदाय विशेष के लोगों ने किया है. इस घटना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए आज भाजपा के 15 पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. दंगों में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.