Pokran: लाठी में किसान परेशान दो बार आश्वासन के बाद नहीं हुआ समाधान, जानिए पूरा मामला
Pokran, Jaisalmer News: जैसलमेर की पोकरण विधानसभा के लाठी क्षेत्र में परेशान किसानों की ओर से दो बार प्रदर्शन किया लेकिन आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसी को लेकर गत 15 नवंबर को डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था.
Pokran, Jaisalmer News: जैसलमेर की पोकरण विधानसभा के लाठी क्षेत्र में नलकूपों पर अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों की ओर से दो बार प्रदर्शन के दौरान आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. समस्या का समाधान नहीं होने पर लाठी, धोलिया, भादरिया, रतन की बस्सी, लोहटा गांव के बड़ी संख्या में किसानों ने लाठी डिस्कॉम कार्यालय का का घेराव किया तथा जमकर नारेबाजी की. किसान सत्यनारायण पालीवाल ने बताया कि क्षेत्र के नलकूपों पर लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है साथ ही पूरे वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. आये दिन मोटरपंप आदि जलकर खराब हो रहें हैं, जिसके कारण नलकूपों पर बुआई की गई फसलें भी जलकर नष्ट हो रही है.
इस संबंध में कई बार अवगत करवाने के बाद भी डिस्कॉम अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी को लेकर गत 15 नवंबर को डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था. जिस पर सहायक अभियंता मनीष कुमार ने 3 दिन में समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया था, लेकिन 5 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण किसानों ने 20 नवम्बर को एक फिर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था. जिस पर अधिकारियों ने 2 दिन में समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया था, लेकिन 2 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि गई. लगातार दो बार किसानों की ओर से धरना प्रदर्शन के दौरान दिए गए आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों में रोष बढ़ गया है.
क्षेत्र में नलकूपों पर अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों की ओर दो बार प्रदर्शन के दौरान आश्वासन के बाद भी समसस्या का समाधान नहीं होने पर ग्राम पंचायत लाठी सरपंच महेंद्र चावला, कंभीर खां, धर्माराम भील,लतीफ खां, अब्दुल कादर, सहित लाठी, धोलिया, भादरिया, रतन की बस्सी, लोहटा गांव के बड़ी संख्या में किसान लाठी डिस्कॉम कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा सुबह 10 बजे से लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता महेश डिडवानिया, सहायक अभियंता धर्मेन्द्र मीणा, कनिष्ठ अभियंता कबीराराम, कनिष्ठ अभियंता मनिष कुमार सहित डिस्कॉम के अधिकारी लाठी डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और किसानों से बातचीत कर अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. इस पर ग्रामीणों व किसानों ने आंदोलन स्थगित किया.
खबरें और भी हैं...
गहलोत ने दिया बड़ा संकेत, OBC आरक्षण पर कल हो जाएगा फैसला, साथ ही कही ये बड़ी बात
Bharatpur News: नगर निगम में महापौर की बहन का प्रदर्शन, प्रशासन-पार्षद पर लगाए आरोप
पायलट के बढ़ते कद से जिनको दिक्कत, उनके इशारे पर धमकी दे रहे गुर्जर नेता बैंसला -मंत्री गुढ़ा