Rajasthan: मुस्लिमों को लेकर एक बार फिर से साध्वी प्राची ने दिया तिलमिला देने वाला बयान, बोलीं- `कुंभ मेले में थूक और मूत्र जिहाद फैलाएंगे`, एंट्री पर लगाने के लिए कहा BAN
Sadhvi Prachi Statement in Muslim Community: साध्वी प्राची ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री को रोकने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा कि वो इस मेले में थूक और मूत्र जिहाद फैलायेंगे. पढ़ें पूरी खबर वो भी विस्तार से...
Rajasthan News: साध्वी प्राची ने एक विवादित बयान (Sadhvi Prachi Statement)देते हुए प्रयागराज कुंभ मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए और साथ ही सलमान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए. यह बयान साध्वी प्राची की ओर से एक बड़ा विवाद पैदा करने वाला बयान हो सकता है.
साध्वी प्राची ने जैसलमेर में पत्रकारों से बातचीत में कुंभ मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि कुंभ मेले में संत तपस्या करने के लिए आते हैं, लेकिन मुसलमान उनके धर्म को भ्रष्ट करने के लिए "थूक जिहाद और मूत्र जिहाद" जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. यह बयान विवादित है और इसके पीछे के तर्क को लेकर कई सवाल उठाए जा सकते हैं.
साध्वी प्राची ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को "बेचारा मासूम बच्चा" बताया है. उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि सलमान खान ने कई लड़कियों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. साध्वी प्राची अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
साध्वी प्राची का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत में हुआ था. उनका पूरा परिवार आर्य समाजी है और उन्होंने योग और वेद विषयों में डबल एमए की उपाधि प्राप्त की है. साध्वी प्राची साध्वी ऋतंभरा की गुरु बहन हैं और उन्होंने वेदों पर शोध किया है. इसके अलावा, उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त है.
साध्वी प्राची ने पहले भी कई विवादित बयान दिए हैं. 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों से पहले हुई महापंचायत में उनका नाम सुर्खियों में आया था. इस महापंचायत में वे जाट महापंचायत में शामिल हुई थीं, जिसमें कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे. महापंचायत के बाद दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे. सिखेड़ा थाना में उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था.
इसके अलावा, 12 जनवरी 2015 को साध्वी प्राची ने राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू महिलाएं कम से कम चार बच्चे पैदा करें. इस बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने सवाल उठाया था.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!