पोकरण: रामसरोवर तालाब में की गई जलापूर्ति, सैकड़ों श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
इन दिनों यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां डुबकी लगा रहे हैं और सरोवर में नोकायान शुरू होने से रौनक बढ़ गई है.
Pokaran: जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में पवित्र तालाब रामसरोवर में जलापूर्ति कर सरोवर को भरा गया है. जून माह में हुई बारिश से भरने के बाद इन दिनों सरोवर का जलस्तर कम हो गया था और पानी कम पड़ गया था, जिसके बाद यहां आने वाले बाबा रामदेव जी के श्रद्धालु निराश हो रहे थे और उनकी इसमे डुबकी लगाने की इच्छा भी अधूरी रह रही थी.
साथ ही इसके बाद प्रशासन द्वारा नहरी पानी से जुड़ी पाइपलाइन को शुरू करवाकर इसमे जलापूर्ति की गई है. जलापूर्ति होने से सरोवर में जलस्तर पन्द्रह फीट तक बढ़ गया है. इन दिनों यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां डुबकी लगा रहे हैं और सरोवर में नोकायान शुरू होने से रौनक बढ़ गई है. वहीं पानी के काऱण अलग अलग प्रकार के पक्षी भी यहां पहुंच गए है.
गौरतलब है कि बाबा रामदेव जी के समाधिस्थल के पीछे स्थित इस सरोवर को बाबा रामदेव जी ने खुद खोदा था. ऐसे में यहां समाधि के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु इसमे डुबकी लगाते हैं. सरोवर हर समय भरा रहे इसके लिए वसुंधरा राजे सरकार द्वारा इसको पाइपलाइन से जोड़ा गया था, ताकि जलस्तर कम होने पर पानी भरा जा सके.
Reporter: Shankar Dan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली