Jaisalmer: गला दबाकर अधेड़ को मारा फिर शव जंगल में फेंक कर भागे, पुलिस ने दो को पकड़ा
थाना पुलिस ने 24 घंटे पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अधेड़ को मारा फिर शव जंगल में फेंक कर भाग गए थे, इस पर मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
Jaisalmer: जिले की मोहनगढ़ थाना पुलिस ने 24 घंटे पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 13 सितंबर को राजेंद्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी पानी वाला हनुमानगढ़ ने मोहनगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसके पिता सतनाम सिंह पुत्र हंस सिंह जो सुलताना क्षेत्र में खेतों में खेती करते हैं, 10 दिसंबर को करीब सुबह साढ़े 9 बजे खेत पर बड़े भाई नाथू सिंह को यह बता कर गए कि रामगढ़ से कोई मोटरसाइकिल लेकर आया है, जो रास्ता भटक गया है. वह उसको लेने जा रहे हैं, इसके बाद वे वापस नहीं आए, तब परिवार वालो इतने दिन उधर-उधर तलाश की.
यह भी पढ़ें-जयपुर, जोधपुर, अजमेर के बिजली उपभोक्ताओं ने एडवांस बिल जमा ना किया तो कटेगा कनेक्शन
दोपहर को किसी ने बताया कि सुल्ताना के डांवार माइनर के बीच जंगल में एक लाश पड़ी है, जिस पर वह, उसके ताऊ और अन्य मौके पर गए तो उसके पिता की लाश मिली. इस पर मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी भवानी सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- पानी पीने के लिए तालाब में उतरा युवक, पैर फिसलने से डूबा, चप्पलों से हुई पहचान
टीम की ओर ले जांच में घटनास्थल की बीटीएस की सीडीआर मंगवाई. विश्लेषण कर तकनीक जांच के आधार पर संदिग्ध राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह और उसके साथी सोनू सिंह पुत्र रेशम सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिस पर दोनों ने मृतक सतनाम सिंह की गमछे से गला घोट कर हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी राजेंद्र सिंह और सोनू सिंह शातिराना अंदाज में घटना को मर्ग का रूप देकर पुलिस को भ्रमित करने का भरसक प्रयास किया.
जैसलमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, गैराज का सामान और दो एक्टिवा खाक