रात में हुड़दंग मचाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, 2 स्कार्पियो, डीजे सहित 7 वाहन जब्त
जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने रात्रि के समय हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार कर दो स्कोर्पियो और डीजे सहित सात वाहन सीज किए है.
Sanchore: राजस्थान के जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने रात्रि के समय हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार कर दो स्कोर्पियो और डीजे सहित सात वाहन सीज किए है.
देर रात्रि को सांचोर कस्बे में खिलेरी परिवार सरनाऊ की एक बारात निकलते समय बारात में शरीक कुछ युवकों द्वारा सार्वजनिक स्थान चार रास्ता सर्किल पर डीजे और अन्य वाहनों को तेज गति से घुमाकर दहशत फैलाई, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मामले को पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए.
इस मामले में एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी रूपसिंग के सुपरविजन में सांचोर थानाधिकारी प्रवीण कुमार मय जाब्ता द्वारा सोशल मीडिया पर हुड़दंग में शरीक वाहनों और युवकों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार पुत्र भेराराम बिश्नोई निवासी आंतेरा, बुधाराम पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी सेवड़ी और सियाराम पुत्र बाबूलाल निवासी गावड़ी को गिरफ्तार कर वाहन स्कार्पियो नम्बर MH 14 JH 2929 और GJ 08 CG 2929, स्विफ्ट डिजायर GJ 02 BP 8197 को जब्त किया गया है. इसी क्रम में काले शीशे और बिना नम्बरी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर स्कार्पियो नम्बर GJ 03 LG 4040 और स्विफ्ट GJ 02 CL 9630 और डीजे वाहन RJ 46 GA 3793 और अरटिका वाहन GA 08 N 4105 को जब्त किया गया है.
Report: Dungar Singh
यह भी पढ़ें - बदलने वाला है मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों तक इन हिस्सों में होगी बारिश