Bhinmal, Jalore: राजस्थान के जालौर के बागोड़ा थाना क्षेत्र के जूनी बाली गांव में फर्जी शादी कर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने फर्जी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस इस मामले में 4 दलालों और एक अन्य सहयोगी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. शादी के बाद दुल्हन मोटरसाइकिल से फरार हो गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर और सीमा चौपड़ा वृताधिकारी वृत्त भीनमाल के सुपरविजन में छत्तरसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बागोड़ा मय जाब्ता की टीम द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी तरीके से शादी करवाकर रूपये हड़पने के संबंध में दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता फर्जी दुल्हन सुगनाबेन उर्फ पायल पत्नी भावेश भाई जाति पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी वावड़ी को पुलिस थाना मालपुर जिला अरावली (गुजरात) को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया. अभियुक्ता सुगनाबेन उर्फ पायल को आज भीनमाल न्यायालय में पेश किया. 


गौरतलब है कि प्रकरण हाजा में फर्जी शादी कराने के सभी दलाल 4 पुरूष अभियुक्त और 1 महिला अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ित हरिसिंह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपूत निवासी बाली पुलिस थाना बागोडा ने 02.06.2021 को रिपोर्ट पेश की, कि आज से करीब 08-09 माह पूर्व मेरे रिश्तेदार भैरसिंह, सोमतसिंह और अन्य 3-4 जनों ने मिलकर 17 लाख रूपये लेकर एक लड़की से शादी करवाई, जिसके विवाह पंजीयन कराने हेतु सोमतसिंह मुझे और दुल्हन को उदयपुर लेकर गया, जहां दुल्हन किसी मोटरसाइकिल वाले के साथ बैठकर कहीं चली गई. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी '0' मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं


इस प्रकार मेरे साथ धोखाधड़ी कर इन दलालों और फर्जी दुल्हन ने शादी के नाम रूपये लेकर धोखाधड़ी की है और वगैरा पर मुकदमा संख्या 81, 02.06.2021 धारा 420, 406, 467, 468, 120बी भादसं. पुलिस थाना बागोडा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इस कार्रवाई में बहादुरखान सहायक उप निरीक्षक, भागीरथराम कानि. 876, सेवाराम कानि. 864, परमेश्वरी मकानि., 77 पुलिस थाना बागौड़ा शामिल रहे.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


अशुभ होता है किचन के नल से पानी का टपकना, घरवालों पर टूट पड़ती हैं ये मुसीबतें!


प्रतापगढ़ में नशे में टल्ली कार चालक ने मचाई दहशत, रौंद डाले सड़क किनारे चल रहे कई राहगीर


Horoscope 17 December: अपनों से सतर्क रहें मिथुन, सिंह और मीन राशि के लोग, मकर करेंगे रोमांस, जानें राशिफल