Bhinmal, Jalore news: राजस्थान के जालोर जिले के बागोड़ा पुलिस थाने की कस्टडी से भागे संदिग्ध महेंद्र का अभी तक सुराग नहीं लगा है. वहीं दूसरी तरह पुलिस भागे गए युवक महेंद्र के परिवार से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बागोड़ा पुलिस भागे गए संदिग्ध युवक महेंद्र के गांव राऊता और आस-पास के गांवों के दबंगों का सहारा लेकर महेंद्र के पिता और पत्नी पर मामले को लेकर छुप रहने का दबाव बना रही और पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि फरार महेंद्र का अभी तक कोई पता नहीं चला है. महेंद्र के पिता नेनाराम बेटे की खोज में थाने के चक्कर लगा रहे है. परिवार ने अब पुलिस पर धमकाने और राजीनामे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.


पत्नी का पुलिस पर परेशान करने का आरोप
फरार संदिग्ध महेंद्र की पत्नी टीना ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बागोड़ा पुलिस की कस्टडी से भागे युवक को पांचवा दिन बीत जाने के बाद भी रहस्यमय बनी हुई है. पूरे प्रकरण में चुप्पी साधकर बागोड़ा पुलिस अब गांव के दबंगों का सहारा लेकर युवक के परिवारजनों को धमकाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान आईटी रेड में हुआ बड़ा खुलासा, छापों में 100 करोड़ से ज्यादा की आय उजागर


वहीं उनकी पत्नी का पिछले पांच दिन से रो-रोकर बुरा हाल है. उनका आरोप है कि पुलिस महेंद्र की तरह ही परिवार के अन्य लोगों को गायब करवा देगी, इस मामले में चुप रहने में ही भलाई है. ऐसे में मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारीयों को मामले में गंभीरता लेनी चाहिए. अब देखना ये है कि आलाधिकारी क्या कार्रवाई करते है.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार


Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, प्रदेश के इन जिलों आज से बारिश और सर्दी की शुरुआत


खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं