Bhinmal: जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर बागोड़ा के दौरे पर रहे. यहां पंचायत समिति भवन में जनसुनवाई करते हुए पाराशर ने आश्वस्त किया कि सायला से बागोड़ा के बीच सड़क निर्माण का काम जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा. साथ ही बारिश में क्षतिग्रस्त हुई इलाके की सड़कों पर भी जल्दी पेचवर्क का काम शुरू करवाया जाएगा. जनसुनवाई में पाराशर ने बागोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराकर उचित समाधान कराने का भरोसा दिलाया. पाराशर ने जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से मिलकर इलाके की समस्याओं और मांगों के बारे में फीडबैक लिया और उचित समाधान का आश्वासन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर बागोड़ा में सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधान मोहब्बत सिंह एवं पूर्व सरपंच गणेशाराम मेघवाल की धर्म पत्नी के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया. पाराशर ने पूर्व प्रधान मोहब्बत सिंह एवं पूर्व सरपंच गणेशराम मेघवाल से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कुशलक्षेम पूछी.


बड़ी संख्या में ग्रामीण आये की जनसुनवाई में


पुखराज पाराशर ने बागोड़ा ग्राम पंचायत भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन सुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पाराशर ने पंचायत समिति भवन में जनसुनवाई का बोर्ड नरादर देखकर उपखंड अधिकारी सूरजभान विश्नोई से नाराजगी जताई. पाराशर ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, दूसरे गुरुवार को उपखंड और तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई को लेकर जानकारी ली.


जालोर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें


उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में समय समय पर जनसुनवाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नैन सिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता श्रवण सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता शैतान सिंह धनाणी, बागोड़ा सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह चौहान, पूर्व सरपंच गणेशराम मेघवाल, पारस सोनी, डॉ रमेश देवासी, युवक कांग्रेस के राजू सिंह बागोड़ा, थानाधिकारी छतरसिंह देवड़ा समेत सरकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे.


ग्राम पंचायत में पाराशर का हुआ स्वागत


बागोड़ा ग्राम पंचायत में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर का स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह चौहान, पारस सोनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.


Reporter-Dungar Singh