Bhinmal: 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. कॉलेज कैंपस में चुनावों को लेकर छात्रों के बीच प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है. बता दें कि, भीनमाल जीके गोवाणी पीजी महाविद्यालय में लगातार पांच बार अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा है, जिसके चलते सीधे तौर पर एबीवीपी एक बार फिर अपनी जीत दर्ज करा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ंः Bhopalgarh: 19 साल के छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर की सुसाइड, जानें पूरा मामला


वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई  इस बार अपनी जमीन तलाश कर रही है. और लंबे समय से अध्यक्ष पद के लिए उसके प्रयास विफल हो रहे हैं जिसको लेकर एनएसयूआई इस बार जातिगत समीकरण पर ज्यादा ध्यान दे रही है. एबीवीपी स्थानीय व सक्रिय कार्यकर्ता के साथ दांव खेलना पसंद करेगी.
पांच बार लगातार एबीवीपी के अध्यक्ष :


भंवर बिश्नोई, चिंकू सिंह, हितेश माली, जिंनल त्रिवेदी दीपक देवासी के बाद एक बार फिर लगातार एबीवीपी अध्यक्ष के नाम की मोहर लगाना चाहेगा देखा जाए तो जीके गोवानी महाविद्यालय में स्थानीय सक्रिय व सिटी के छात्र छात्राओं का दबदबा अधिक रहता है. इसके लिए एबीवीपी ज्यादा जोखिम ना लेकर सक्रिय व स्थानीय को मौका देकर छात्र संघ चुनाव 2022 में अपना दांव खेलेगी.


एनएसयूआई तलाश कर रही है अध्यक्ष के लिए जमीन 
देखा जाए तो लंबे समय से एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए प्रयासरत हैं मगर लगातार 5 साल से एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के कारण एनएसयूआई अब अध्यक्ष पद के लिए जमीन तलाशती नजर आ रही है. इस बार जातिगत समीकरण देखते हुए, एनसयूआई दांव खेलना पसंद करेंगी.
Reporter: Dungar Singh


जालोर जिले कि खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के