जालोर: जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने पावटा में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास
शिलान्यास कार्यक्रम में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वस्थ और निरोगी राजस्थान के संकल्प अभियान का हिस्सा हैं.
Aahore News: जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत रविवार को आहोर ब्लॉक की पावटा ग्राम पंचायत में राजकीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया.
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य सवाराम पटेल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जालोर उप पुलिस अधीक्षक रतनाराम देवासी, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, पंचायत समिति आहोर की प्रधान श्रीमती संतोष कंवर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी मीणा, आहोर उप प्रधान अमृतलाल प्रजापत, पंचायत समिति आहोर सदस्य श्रीमती देवेन्द्र कंवर व पावटा सरपंच तेजसिंह बालोत एवं भूमिदान भामाशाह अमरसिंह बालोत व वेनाराम मेघवाल, आहोर विकास अधिकारी मंछाराम, समाजसेवी उमसिंह चांदराई आदि उपस्थित रहे.
शिलान्यास कार्यक्रम में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वस्थ और निरोगी राजस्थान के संकल्प अभियान का हिस्सा हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से पावटा ग्राम पंचायत के आस-पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. उन्होंने आमजन से मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत निःशुल्क दवा व जांच का लाभ लेने की बात कही.
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान करने पर भामाशाहों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे बीमित परिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम जन के हित में विभिन्न ऐतिहासिक विकास कार्य किये गये हैं जिनमें सभी ग्राम पंचायतों में राजकीय विद्यालयों का क्रमोन्नयन और आहोर में राजकीय महाविद्यालय आदि विकास कार्य शामिल है.
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य सवाराम पटेल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं.
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनाराम विश्नोई ने बताया कि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा के भवन निर्माण में 2.25 करोड़ की लागत आएगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने पर पावटा, रसियावास कलां/खुर्द, पलासिया कलां/खुर्द के अलावा सेदरिया बालोतान, सुगालिया बालोतान, डोडियाली, पचानवा, उम्मेदपुर, मौरू, बेदना खुर्द/कलां, हरियाली के ग्रामीण लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें- जेएनयू प्रकरण के विरोध में विप्र सेना ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, आंदोलन की दी चेतावनी
कार्यक्रम के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भूमिदान करने वाले भामाशाह अमरसिंह बालोत व वेनाराम मेघवाल का साफा व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्काउट के छात्रों ने गैर नृत्य की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोतीराम आंजना, मदनसिंह पावटा, भबताराम सुथार, मनोहर सिंह, गजाराम देवासी, नैनसिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, छगनलाल हरियाली, मनोज कुमार, ओटाराम मीना, नाथूराम, श्रवण सिंह, हंससिंह, गणेशाराम मीना, बाबूलाल माली, शक्तिसिंह सहित अधिकारी, स्वास्थकर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.