Raniwara: सिरोही जिला माहेश्वरी सभा कार्यकारी मंडल की बैठक अध्यक्ष महानंद कुमार सारडा की अध्यक्षता में रविवार को श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर मालवाड़ा में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई.
संगठन के सचिव रमेश लधड़ ने बताया इस मीटिंग में पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की प्रदेश स्तरीय बैठक का जिले में आयोजन करवाने, दीपावली, जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम और नेह-मिलन समारोह आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया. अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की ओर से संचालित सामाजिक योजनाओं की जिले में प्रतिभा चर्चा की गई. इस दौरान फैमिली आईडी पूरा करने का निर्णय लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में महानंद सारडा की ओर से अभी तक के संगठनात्मक कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. महानंद राठी सांचोर द्वारा सामाजिक रिति-रिवाज, चुनौतिया, टीकमचंद राठी द्वारा नितिगत क्रिया कलाप और नियम, ओमप्रकाश केला द्वारा क्षेत्रीय सामाजिक स्नेह मिलन समारोह, चतुर्भुज गीगल द्वारा संगठनात्मक एकरूपता, भगवानदास कालेटी द्वारा तहसील स्तरीय कार्यक्रम आयोजन, समेत विभिन्न बंधुओ ने अपने-अपने विचार साझा किए. बैठक का मंच संचालन नखतमल एन. माहेश्वरी ने किया और बैठक का आयोजन मनोजकुमार पी सारडा की ओर से किया गया.


लधड़ ने बताया कि इस दौरान बंशीधर माहेश्वरी, रमेश भूतडा़, विशनदास केला ,दिनेश एस. राठी, चतुर्भुज राठी, नवल राठी, नदंलाल भूतडा़, लूणकरण राठी, छगनलाल केला, जगदीश गीगल, शिशुपाल राठी, पीताम्बरदास कड़वा, ताराचंद माहेश्वरी, नवलकिशोर मालपानी, कैलाश गीगल, गौतम चंद भूतडा़, अनिल सारडा,, प्रदीप राठी, नरेन्द्र बठ्ठर, प्रकाश माहेश्वरी, बंशीधर राठी, नरेश भूतडा़, किशनलाल सारडा, जेठानंद लधड़, बंशीधर गीगल, भवानीशंकर बाहेती, कार्तिक भूतडा़ और सुरेश माहेश्वरी उपस्थित रहे.


Reporter- Dungar Singh


खबरें और भी हैं... किशनगढ़: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की, हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास मिला शव