Jalore News : राजस्थान के जालोर में दिव्यांग ऑपरेशन जांच चयन ,सहायक उपकरण वितरण और शिविर का आयोजन स्थानीय राजेंद्र सुरी जैन दादावाड़ी में आयोजित किया गया. क्लब सचिव लॉयन अमन देवेंद्र मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के नाते जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला उपस्थित थे.वहीं अध्यक्षता लायन क्लब अध्यक्ष विजय कुमार मोदी ने की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के नाते जालौर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष और रोटरी इंटरनेशनल के प्रांतपाल सीए मोहन पाराशर, समाज कल्याण अधिकारी सुभाष कुमार, रोटरी क्लब अध्यक्ष सपना बजाज उपस्थित थे.


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाला ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशाल आयोजन नारायण सेवा संस्थान और लायंस क्लब जालौर के सहयोग से किया जा रहा है जोकि अनुमोदन यह है लायंस क्लब जालौर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य करते आया है जो कि प्रेरणा स्रोत का कार्य है.


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीए मोहन पाराशर ने कहा कि इस प्रकार की सेवा गतिविधि आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहन देती है कि हमें सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए एवं लायंस क्लब परिवार को धन्यवाद देते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया.


कार्यक्रम संयोजक कालूराज मेहता ने बताया कि शिविर मे 300 रजिस्ट्रेशन हुए. वही 100 जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल 30 को व्हीलचेयर, 50 को शमन यंत्र, 50 को वैसाखी आदि वितरण की गई.


कार्यक्रम में सहसंयोजक नंदकिशोर बंसल नारायण सेवा संस्थान के लाल सिंह, लायंस क्लब के आनंद खत्री, सरदार खान खोखर, राजेन्द्र जैन, पवन पेडीवाल, दीपेश सिद्धावत, श्यामसुंदर गोयल, संजय जैथलिया, कानिश चौधरी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, दामोदर भूतड़ा, श्रीकांत भूतडा, रमेश महेश्वरी, किशन माहेश्वरी, कमल किशोर मूंदड़ा, मुकेश मोदी, मधुर श्याम गुप्ता, लायनेस क्लब की अध्यक्ष सुषमा गोयल अनीता जैथलिया सीता मोदी, शकुंतला मूंदड़ा, प्रियंका आदि उपस्थित थे.


 Bengu, Chittorgarh News:जैविक कृषि प्रोत्साहन किसान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, किसानों से की बात