Bhinmal News: जालोर जिले के भीनमाल उपखंड के निकटवर्ती निंबावास गांव में दीपावली के अवसर पर ऐतिहासिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता रो निंबावास मठ के महंत अमृतनाथ के जरिए करवाया गया जिसमें महंत अमृतजी नाथ और जुंजाणी महंत अतराई नाथ महाराज शामिल हुए.  प्रतियोगिता में आसपास के गांव से अश्व पालक, अश्व लेकर पहुंचे थे.  इसके बाद हर वर्ष की तरह इस साल भी निंबावास के राणा प्रताप अश्व मैदान में घुड़दौड सराडा साल और रेवाल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 प्रतियोगिता को लेकर महंत अमृत नाथ महाराज और महंत अतराई नाथ महाराज ने सबसे पहले अश्व पूजन किया फिर  प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका  जालोर के पशुपालन विभाग के रविंद्र सिंह राणावत, मंगलाराम देवासी कोमता , मेघराज सिंह जुंजाणी, सुरेश सुथार और हुकमसिंह  के जरिए  निभाई गई थी. 


 प्रतियोगिता में सर्वप्रथम घुड़दौड़ रेवाल चाल का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर सदराम बिश्नोई पादरू और द्वितीय स्थान पर पाहाड़ सिंह सुराणा की घोड़ी तथा तृतीय स्थान पर तलछसिंह निंबावास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके बाद घुड़दौड़ सराडा चाल का आयोजन किया जिसमें निंबावास महंत अमृत नाथजी की घोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर अन्नपूर्णा मठ बाड़मेर की घोड़ी रही और तृतीय स्थान पर भीखसिंह की घोड़ी ने प्राप्त किया.


वहीं, घुड़दौड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. प्रतियोगिता मैदान में घुड़दौड़ को लेकर अश्व प्रेमियों में भी उत्साह नजर आया . प्रतियोगिता के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अश्व प्रेमियों को महंत अमृत नाथ महाराज के जरिए पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.
Reporter: Dungar Singh


यह भी पढ़ें- झूला झूलते हुए अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद, लड़कों पर ही गिर पड़ी, ऐसे बची इज्जत, Video वायरल