Jalore Crime News: नोसरा व्यापारी से 9 लाख की लूट, 1 महीने से कर रहा था रेकी
Jalore Crime News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी 1 महीने से सुमेरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की रेकी कर रहे थे. पीड़ित के साथ मारपीट कर बैग में रखे करीब 9 लाख रूपये लूट कर मौके से फरार हो गए.
Jalore Crime News: जिले के नोसरा थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी से 9 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. आरोपी 1 महीने से व्यापारी की रेकी कर रहे थे उसके बाद मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद चारों ने अपने अपने हिस्से की राशि बांट ली थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी 1 महीने से सुमेरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की रेकी कर रहे थे. वहीं पूर्व नियोजित तरीके से रैंकी कर सुरेंद्र सिंह के प्रत्येक सोमवार को किराणा सामान की कलेक्शन के रूपये लेने सुमेरपुर से देवावास, सराणा, भंवरानी, रायथल, मोकलसर, रमणीया, काठाडी बालवाडा, बिशनगढ़, देवावास, देवकी पंडिया, छांगाडी, कोटडा से किराणा सामान का कलेक्शन के रूपये लेकर जाने के रूट के बारे मे जानकारी प्राप्त की.
मारपीट कर बैग में रखे करीब 9 लाख रूपये लेकर फरार
उसके बाद 19.12.2022 को शांम करीब 5:30 बजे छांगावी और कोटडा के बीच सुनसान जगह पर गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल डालकर कार को रुकवाकर गाड़ी के कांच लाठियां से तोड़कर पीड़ित के साथ मारपीट कर बैग में रखे करीब 9 लाख रूपये, गाड़ी की चाबी, मोबाइल फोन और बैंग ने रखी रसीद बुक लूट कर मौके से फरार हो गए.
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने नोसरा थानाधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने छंगाणी (नोसरा) मावेश उर्फ महावीर कुमार (28) पुत्र खसाराम, कानिवाड़ा (आहोर) निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किसना राम (22) पुत्र सांकलाराम, तीखी (बिशनगढ़) निवासी अवण कुमार (22) पुत्र दरगाराम और ओड़वाड़ा (बिशनगढ़) जितेन्द्र कुमार उर्फ जितु (22) पुत्र भोलाराम को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर अपना-अपना जुर्म कबुल करने पर गिरफ्तार करने किया गया.
ये भी पढ़ें- RPSC paper leak Case Update: RPSC पेपर लीक मामले में अब तक 55 गिरफ्तार
डकैती किये गये रूपये का बंटवारा किया गया जिसमे भावेश उर्फ महावीर कुमार के हिस्से में 143500 रूपये, अवण कुमार के हिस्से में 1.08 लाख रूपये, कृष्ण कुमार के हिस्से में 1.05 लाख रूपये व घटना में सहयोगी मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जितु के हिस्से में 75 हजार व एक अन्य सहयोगी सावलाराम के हिस्से में 75 हजार रुपये आये.
वहीं अभी तक देसु (बिशनगढ़) निवासी सुजाराम, देसु निवासी प्रकाश और रायथल (नोसरा) निवासी सांवलाराम फरार चल रहे है. जिनको पुलिस पकड़ने के प्रयास कर रही हैं.
Reporter- Dungar Singh Rathore