Jalore: जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए ये आवश्यक निर्देश
बैठक में जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने जरूरी दिशा निर्देश दिए.
Jalore: जिला कलेक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए चयनित जालोर, आहोर व जसवंतपुरा ब्लॉक में विभिन्न सेक्टर में 84 चिन्हित संकेतकों की प्रभावी व गहन मॉनिटरिंग के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को डीओआईटी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने जिले के शेष ब्लॉकों की तुलना में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन व कौशल, आधारभूत सुविधाओं एवं चिन्हित योजनाओं में परिपूर्णता व सुशासन पर आधारित 84 मानकों में तुलनात्मक सुधार के लिए आहोर, जालोर व जसवंतपुरा ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में बीसीएमओ व महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा के क्षेत्र में बीईईओ, कृषि व सम्बद्ध सेवाओं के क्षेत्र में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन व सहकारिता विभाग, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास के लिए पंचायतीराज, राजीविका व आरएसएलडीसी, आधारभूत सुविधाओं के लिए पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, डिस्कॉम व डीओआईटी तथा चिन्हित योजनाओं में परिपूर्णता में सुशासन के संबंध में जिला परिषद, सीएमएचओ, डीओआईटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग एवं महिला अधिकारिता विभाग को प्रभावी मॉनिटरिंग व उचित प्रबंधन करते हुए आावश्यक सुधार को लेकर निर्देश दिए.
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, सीएमएचओ डॉ भजनाराम विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ धनसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे साथ ही आहोर, जालोर व जसवंतपुरा ब्लॉक के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे.
Reporter- Dungar Singh
यह भी पढ़ें..
1 नवंबर को राजस्थान आने वाले हैं पीएम मोदी, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं
बैलों से खींचकर निकाली जाती है घास भैरू की सवारी, गांव में नहीं आती कोई बीमारी