जालोर: राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में जालोर शहर में 17 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले महात्मा गांधी टाउन हॉल का शिलान्यास भीनमाल रोड़ पर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगरपरिषद जालोर के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य महात्मा गांधी टाउन हॉल का शिलान्यास गुरूवार को परिवहन विभाग के पास, भीनमाल रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशान्त जैन, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक ने की. वही शिलान्यास कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपसभापति अम्बालाल व्यास, नेता प्रतिपक्ष कालूराम मेघवाल, सवाराम पटेल, नैनसिंह, राजपुरोहित, जुल्फिकार अली भुट्टां, उमसिंह चांदराई, जवानाराम माली आदि उपस्थित रहे. शिलान्यास कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का साफा व माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया गया.


कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक ने बताया कि शहर में टाउन हॉल का निर्माण होने से सांस्कृति व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा और अधिक से अधिक संख्या में शहरवासी में भाग ले सकेंगें. निर्माण किये जाने वाले टाउन हॉल में 550 सीटें होगी और 100 वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया जायेगा. जालोर में शहर में टाउन हॉल का निर्माण होना चहुमुंखी विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान हैं.



कार्यक्रम के दौरान पार्षद मिश्रीमल, लक्ष्मणसिंह सांखला, बसंत सुथार, दिनेश महावर, चौथसिंह गुर्जर, हीराराम देवासी, अमजद मेहर, राजेन्द्र टांक, सांवलाराम, श्रीमती गीता मीणा, श्रीमती अफरोजा, श्रीमती अफरोजा, श्रीमती नीतू कंवर, महेश भट्ट, अब्दुल रजाक, दिनेश बारोट, मनोनीत पार्षद श्रीमती शीला चौधरी, सुरेश मेघवाल, अनिल पंडत, भरत सुथार, नैनाराम सहित नगर परिषद के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे.