Socks Cleaning Hacks: बदबू के कारण यदि हर दिन मौजे को धोते हैं तो अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए यहां आप जबरदस्त उपायों को ट्राई कर सकते हैं.
Trending Photos
जूते के साथ मोजा पहनना जरूरी हो जाता है. हाइजीन के लिए 2-3 दिन में मोजे को धोना हेल्दी प्रेक्टिस माना जाता है. लेकिन जिन लोगों के पैर में ज्यादा पसीना आता है उनके लिए रोज मोजे को धोना मजबूरी बन जाती है. यह समस्या खासतौर पर गर्मियों में और अधिक बढ़ जाती है.
रोजाना मोजा धोना बहुत थकाऊ हो सकता है. इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से बिना धोए ही आप उसकी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
बेकिंग सोडा का उपयोग
बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडराइजर है जो बदबू को अवशोषित करने में मदद करता है. ऐसे में मोजे से बदबू हटाने के लिए मोजों के अंदर 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें. उन्हें 30 मिनट से एक घंटे के लिए छोड़ दें. फिर मोजों को अच्छी तरह से झटके जिससे बेकिंग सोडा बाहर निकल जाए.
इसे भी पढ़ें- हर समय चमचमाता नजर आएगा बाथरूम, इन तरीकों से सफाई के लिए यूज करें बेकिंग सोडा
वाइट विनेगर स्प्रे करें
एक स्प्रे बोतल लें और उसमें आधा सफेद सिरका और आधा पानी भरें. इसे अच्छे से मिलाने के लिए इसे धीरे से हिलाएं. अब इसे मोजे पर स्प्रे करें और उन्हें रात भर के लिए हवा में टांग कर छोड़ दें. इससे बदबू चली जाएगी.
वोदका से हटाए बदबू
अगर आपके घर में वोदका रखा हुआ है तो आप इसकी मदद से मोजे की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सीधा, बिना स्वाद वाला वोदका भरें. फिर इसे मोजे पर अच्छी तरह से स्प्रे करके खुली हवा में 8-9 घंटे के लिए टांग दें.
यह तरीका भी कारगर
नींबू का रस नेचुरल रूप से स्मेल और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में इससे मोजे की स्मेल को दूर करने के लिए पानी की एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्प्रे करें. फिर मोजे को रात भर के लिए हवा में टांग कर छोड़ दें. सुबह मोजे से बिल्कुल फ्रेश स्मेल आएगी.
इसे भी पढ़ें- नींबू के छिलके को न करें कचरे में फेंकने की भूल, ऐसे यूज करके चमका सकते हैं अपना किचन
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.