Jalore: कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सांचौर में भी कांग्रेस कार्यालय से लेकर सेवाड़ा तक पैदल यात्रा राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में निकाली जा रही है. इस दौरान मंत्री सूखराम बिश्नोई ने कहा कि भाजपा ने देश में नफरत का माहौल पैदा किया है. उसको खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में वापस कांग्रेस का माहौल बनेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री बिश्नोई ने कहा कि आज परिवारों, समुदायों और जातियों में वैमनस्य पैदा किया गया है. उसको खत्म करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में आई तो बहुत सारे वादे जनता के लिए किए गए थे. उनको याद दिलाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के 170 कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारत जोड़ो यात्रा को पूरी करेंगे.


उसी यात्रा से प्रेरणा लेकर सांचौर से सेवाड़ा 22 किलोमीटर तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है. जो कारोला, धमाणा, डेडवा, मीठीबेरी होते हुए सिवाड़ा पूरी होगी. इस अवसर पर चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दुसिंह दूठवा, सांचोर पूर्व प्रधान शमशेर अली, सुरजनराम साहू, जयकिशन सारण, भूपेंद्र बिश्नोई, रामावतार मांजू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में रहे.


Reporter- Dungar Singh


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राजस्थान: 3 महीने बाद आज से काम पर लौटे सरपंच लेकिन आपसी खींचतान अब भी जारी


ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में अवैध जुआं-सट्टा पर पुलिस का चला हथौड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद