Jalore News: दो देवरों ने की भाभी की निर्मम हत्या, पड़ोसी आया तो उसको भी मार डाला
Jalore Murder News: राजस्थान के जालोर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरन गांव में दो देवरों ने मिलकर अपनी ही भाभी इंद्रा कंवर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
Jalore News: राजस्थान के जालोर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरन गांव में दो देवरों ने मिलकर अपनी ही भाभी इंद्रा कंवर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से लगातार कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, हत्या के बाद अंजाम देने के दौरान जब पड़ोसी हरिसिंह बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया और उसकी भी हत्या कर दी. आरोपियों का नाम पहाड़ सिंह और डूंगर सिंह सामने आ रहा है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और कारणों को पता लगाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही हत्या की वजह सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल
घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ,एएसपी नरेन्द्र चौधरी ,सीओ भीनमाल सीमा चोपड़ा मौके पर पहुंचे. मोदरन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात तैनात किया गया है. दोनों शवों को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें जालोर की यह भी खबर
जालोर में दो अलग-अलग कार्रवाई में दो वाहनों से 30 लाख का 604 किलो डोडा चूरा बरामद
जालोर के झाब और चितलवाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये का अवैध 604 किलो डोडा पोस्त बरामद करने के साथ दो वाहन बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी किरन कंग सिद्धु के निर्देश पर चितलवाना थानाधिकारी पदमाराम सिवाड़ा पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की. संदिग्ध एक्सयूवी कार नाकाबंदी देखकर वापस मुड़कर जाने लगी. गाड़ी का पीछा किया और सामने झाब थाने को सूचना दी.
दोनों थानों की पुलिस ने नर्मदा नहर की बोरली सैली वितरिका पर एक्सयूवी को रुकवाया. वाहन चालक अरंडी की फसल में होकर भाग गया, जबकि गाड़ी में सवार दूसरे नरपतदान पुत्र जवाहरदान चारण निवासी भाखरानी जैसलमेर को पकड़ लिया. वाहन में 352 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। भागने वाले का नाम तारसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी कोटडी, जैसलमेर बताया.
पूछताछ में एक अन्य क्रेटा गाड़ी में साथी डोडा पोस्त लेकर आने की जानकारी मिली. सांचौर पुलिस को सूचना दी गई. सांचौर पुलिस ने कारोला चार रास्ते पर नाकाबंदी की तो आरोपी गाड़ी को नाकाबंदी तोड़कर सिद्धेश्वर की तरफ लेकर भाग गए, लेकिन गाड़ी असंतुलित होकर खड्डे में गिर गई. युवक मौके से भाग गए. कार को जब्त 252 किलो डोडा पोस्त बरामद किया.