Jalore News: भाजपा एससी मोर्चा नगर मंडल जालोर के द्वारा बस्ती सम्पर्क अभियान के तहत एफसीआई कॉलोनी में भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी, जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री हरीश राणावत, भाजपा नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व जालौर आगमन पर नगर मंडल द्वारा शिवाजी नगर चौराहे पर प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व सभी अतिथियों का साफा माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी ने कहा कि हम सबको केंद्र सरकार के द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं को अपने वर्ग के हर घर तक पहुंचाना है, वह उन्हें जानकारी देनी है. साथ ही पिछड़ी बस्ती के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमें उनकी समस्याओं को सुनकर आगे तक पहुंचाना है. जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल ने बस्ती संपर्क अभियान के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी दी है.


यह भी पढ़ें - Hindoli News: विदेशियों को भी भा रही हिंडोली के गुड़ की मिठास, दूर-दूर से आते गांव लोग


भाजपा जिला महामंत्री हरीश राणावत ने संगठन के द्वारा एससी वर्ग के लिए की जाने वाली विशेष योजनाओं के बारे में बताया गया. भाजपा नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बस्ती संपर्क अभियान को महत्वपूर्ण बयान बताया और कहा कि इस अभियान को हमें दिल से लेकर करना होगा. नगर अध्यक्ष पिंटू जीनगर ने कार्यक्रम में सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में एस सी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमेश बारूपाल, जिला कोषाध्यक्ष बगदाराम मेगवाल, एड़वोकेट संजय बोराणा, शंकर भादरू, पार्षद दिनेश बारोट, रमेश दमामी, हिमताराम, विजयपाल डाबी पुखराज दीपक मेगवाल सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते


लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान


दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार