Jalore: स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर जंयती मनाई, राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आगाज
जालोर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनकी जयंती मनाई गई राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आगाज भी इस दौरान हुआ.
Jalore: हिन्दू युवा संगठन संस्था के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती पुष्पमाला चढ़ाकर मनाई गई. नगर अध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह बगेडिया ने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नगर परिषद परिसर में स्थित स्वामी विवेकानन्द उद्यान में लगी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के नाते नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोंलकी ने की.
विशिष्ठ अतिथि के नाते ग्रेनाइट एसोसिएशन कोषाध्यक्ष दामोदर भूतड़ा, समाज सेवी देवासी, छात्रावास अध्यक्ष ओबाराम देवासी, संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार, पार्षद दिनेश महावर, अधिवक्ता संजय बोराणा, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, जितेन्द्र प्रजापत, ललित दवे,रतन सुथार उपस्थित थे.
अतिथियों द्वारा स्वामी को पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया. वहीं आज से राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आगाज भी हुआ. सभी ने स्वामी को पुष्प अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली. स्कूली बच्चों सहित सभी ने सामुहिक राष्ट्रगीत का आयोजन भी किया. कार्यक्रम में सभापति गोविंद टाक ने कहा कि स्वामी ने अपने अल्प जीवन में भी मानव सेवा का महान कार्य किया था.
वह युवाओं को देश सेवा का एक मंत्र देकर गये है. उनके दिये गये मंत्र को सभी युवाओं को लेकर अपने कार्य के प्रति लगन से कार्य करने की सीख भी दी.
संस्थापक अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोंलकी ने कहा कि स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुंचा. उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है. स्वामी जी ने अपना जीवन देश राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया.
कार्यक्रम में स्वामीजी के जयघोष व आज के आन्नद की जय स्वामी विवेकानन्द की के नारे भी लगाये. नगर प्रवक्ता योगेश खत्री ने बताया किया आज से राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आगाज किया गया है. सप्ताह भर संस्था द्वार प्रतिदिन युवाओं केा प्ररेणा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
कार्यक्रम में पार्षद दिनेश बारोठ, पार्षद मेथीदेवी, दिलीप भट्ट, मंयक देवडा, अचलसिंह परिहार, मंजू भूतड़ा, डिम्पलसिंह, चतराराम गहलोत, सौम्या त्रिवेदी, प्रकाश आचार्य, रामाराम माली, भंवरलाल सुथार, भंवरसिंह सहित राघव उपस्थित थे.
Reporter-Dungar Singh
यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral
यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...