जालोर: राष्ट्रिय बालिका दिवस पर ‘‘कॉफी विद कलेक्टर’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जालोर में राष्ट्रिय बालिका दिवस पर ‘‘कॉफी विद कलेक्टर’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनसे बातचीत कर उन्हें अपने आस-पास अच्छाईयों से सीख एवं प्रेरणा लेते हुए मेहनत कर आगे बढ़ने को लेकर प्रोत्साहित किया.
Jalore: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘कॉफी विद कलेक्टर’’ कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक, केन्द्रीय विद्यालय व राउमावि शहरी जालोर की प्रतिभावान छात्राओं के साथ संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया.
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनसे बातचीत कर उन्हें अपने आस-पास अच्छाईयों से सीख एवं प्रेरणा लेते हुए मेहनत कर आगे बढ़ने को लेकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि लगन व मेहनत से जीवन में ऊंचाईयों को हासिल किया जा सकता हैं. उन्होंने बच्चियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने बालिकाओं से चर्चा करते हुए उन्हें शिक्षित, सुरक्षित एवं सशक्त बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा में बड़ा सामर्थ्य है साथ ही शिक्षित बालिका अपने अधिकारों व कर्तत्व के प्रति जागरूक भी बनती है. उन्होंने कहा कि स्वावलम्बन के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को इन्दिरा गांधी, कल्पना चावला, सायना नेहवाल इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए छात्राआें को जीवन में सशक्त बन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम में जिला कलक्टर निशान्त जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं से केक कटवाकर बच्चियों का मुंह मीठा कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के बारे में बालिकाओं को दी जानकारी
कार्यक्रम उपरान्त बालिकाओं को कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण करवाया जाकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, तहसील कार्यालय, कोषागार, जिला परिषद, अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न अनुभागों की कार्य प्रणाणी के बारे में जानकारी दी गई.
भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने एडीएम कोर्ट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही तहसीलदार जालेर पारसमल राठौड़ द्वारा तहसील कार्यालय द्वारा किये जाने वाले राजस्व संबंधी कार्यों के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया गया.
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह सिलोर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी रामजीवन, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित विभिन्न छात्राएं मौजूद रही.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी