Jalore News : जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव 26वें दिन भी जारी रहा. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित और कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे किसानों से मिलने धरनास्थल पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यहां पर विधायक ने किसानों से कहा की मांग के अनुसार जवाई पूनभरण में जालोर को शामिल कर दिया गया है. अब धरने को समाप्त करना चाहिए इस बीच किसानों ने कहा कि यह डीपीआर पहले भी कई बार बन चुकी है लेकिन आज तक डीपीआर के आगे कुछ हुआ ही नहीं है.



हमें तो जवाई बांध के पानी पर हक तय करके दे दीजिए, कलेक्टर ने किसानों को बातचीत कर डीपीआर बनाने और पानी पहुंचाने का प्रक्रिया को समझाया भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने 600 फीट नीचे बहती नदियों का अधिशेष यानी अतिरिक्त पानी लिफ्ट करके जवाई बांध कैसे भरा जाएगा.



इस पर और विधायक ने कहा कि अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है इससे समय जरूर लग सकता है. हालांकि कई किसान एक ही बात पर अड़े रहे की जवाई बांध के पानी पर हक तय हों, काफी देर चर्चा के बाद कलेक्टर और आहोर विधायक ने किसानों को जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर से किसानों की बैठक का प्रस्ताव रखा, जिसमें किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल चर्चा कर प्रोजेक्ट संबंधी शंकाओं का निस्तारण हो सके. हालांकि किसान संघ के नेताओं ने चर्चा के बाद बैठक करने का निर्णय लिया है. बड़ी संख्या में किसान जवाई बांध के पानी पर हक तय करने पर अड़े रहे.