Jalore News: शहर के एक निजी होटल में आयोजित गरबा महोत्सव का विरोध कर उसे बंद कर दिया गया. कार्यक्रम की आयोजन समिति में कुछ लोगों ने नाम लिखने व धार्मिक महोत्सव को गैर धार्मिक बताने पर हिंदू समाज संगठनों के लोगों ने होटल के आगे देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सूचना पर जालोर तहसीलदार व थानाधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश की लोगों ने गरबा महोत्सव के तहत हो रहे आयोजन को बंद करने का प्रयास किया. वहां पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया, आप को बता दें की जालोर रोड पर स्थित एक निजी होटल में गरबा महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है.


 इसके आयोजन समिति में कुछ लोगों का नाम लिखा है, जिसे समाज के धार्मिक कार्यक्रमों में कोई लेना-देना नहीं है. वह धार्मिक गरबा महोत्सव को गैर धार्मिक बताने पर नाराज समाज के लोगों ने होटल के आगे देर रात प्रदर्शन किया लोगों को गरबा महोत्सव में जाने से रोका. सूचना पर जालोर तहसीलदार व कोतवाल जसवंत सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे, पुलिस प्रशासन ने चल रहे गरबा महोत्सव को बंद कराया इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.