Jalore News : जालोर के राजकीय महिला महाविद्यालय को NAAC ने दिया बी-ग्रेड, छात्राओं में खुशी
Jalore News : राजकीय महिला महाविद्यालय, जालोर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया, जिससे महाविद्यालय परिवार और छात्राओं में उत्साह है. यह पहली बार है जब 1999 में स्थापित इस महाविद्यालय का NAAC पीयर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.
Jalore News : राजकीय महिला महाविद्यालय, जालोर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा बी ग्रेड दिया गया है. इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं में खुशी की लहर छा गई. महाविद्यालय की स्थापनपा 1999 से पहली बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद पीयर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है.
महाविद्यालय ने निरीक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एस.एस.आर.) सबमिट किया गया था. एस.एस.आर. में महाविद्यालय द्वारा सत्र 2018-19 से 2022-23 गत पांच वर्षों के शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों, भौतिक संसाधनों एवं मानव संसाधन का विस्तृत ब्यौरा पेश किया था. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा एस.एस.आर. का अवलोकन कर क्वालीफाई करने पर भौतिक रूप से निरीक्षण हेतु एक तीन सदस्य पीयर टीम का गठन किया गया.
पीयर टीम द्वारा दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2024 को महाविद्यालय का भौतिक रूप से निरीक्षण किया. टीम के समक्ष कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने महाविद्यालय के बारे में सम्पूर्ण गतिविधियों का प्रजेन्टेशन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया. आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. वगताराम चौधरी ने महाविद्यालय में आइक्यूएसी के माध्यम से संचालित गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की. निरीक्षण दल ने सम्पूर्ण महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग, लेखाशाखा, प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, वाचनालय, बरामदा पुस्तकालय, पानी की व्यवस्था, शौचालय, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जनरेटर, सोलर प्लान्ट, खेलकूद गतिविधियों आदि का गहनता से भौतिक रूप से सघन निरीक्षण एवं सत्यापन किया.
बाद में भूतपूर्व छात्रा परिषद, अभिभावकों, विद्यार्थियों से महाविद्यालय से संबंधित जानकारी हेतु विस्तृत संवाद किया. निरीक्षण दल के सम्मुख छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यकम आयोजन हुआ. नैक द्वारा गहनता से जांच उपरान्त 13.दिसम्बर को बी ग्रेड प्रदान किया गया, जो आगामी पांच वर्षों तक मान्य रहेगा.
कार्यवाहक प्राचार्य ने बताया कि बी ग्रेड मिलने से आगामी वर्षों में महाविद्यालय को अच्छी आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है जिससे जिले के एक मात्र महिला महाविद्यालय जिसमें वर्तमान में 923 छात्राएं अध्ययनरत है के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता एवं भौतिक संसाधन छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए उपलब्ध हो सकेगें. छात्राओं एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों स्टॉफ ने महाविद्यालय को पहली बार बी ग्रेड मिलने पर एक दूसरे पर फूल वर्षा कर खुशी जाहिर की.