Jalore: सायला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद कर प्रयुक्त वाहन बोलेरे केम्पर को जब्त किया है. थानाधिकारी ध्रुवप्रसाद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशानुसार और एएसपी अनुकृति उज्जैनिया और वृताधिकारी वृत जालोर हिम्मतसिंह चारण के सुपरविजन में अवैध हथियार की सप्लाई की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सायला और जिला स्पेशल टीम द्वारा बुधवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर में सवार तीन युवकों के कब्जे से एक देशी पिस्टल और प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार रात्रि को थानाधिकारी मय टीम द्वारा रात्रिकालीन गस्त और नाकाबंदी के दौरान सरहद सायला से एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर गाडी बरंग सफेद में सवार तीन आरोपीगण हुक्मसिंह उर्फ हिम्मतसिंह पुत्र जब्बरसिंह, जाति राजपुत, उम्र 22 साल, निवासी कांबा, पुलिस थाना आहोर, जिला जालोर और किरणसिंह पुत्र शम्भूसिंह, जाति बालावत राजपुत, उम्र 27 वर्ष, निवासी बालवाडा, पुलिस थाना कोतवाली जालोर, जिला जालोर और जुहाराराम पुत्र हिन्दाराम, जाति आकोदिया कलबी, उम्र 22 वर्ष, निवासी जोगनीखेडा, पुलिस थाना नोसरा, जिला जालोर के कब्जे से बिना वैध अनुज्ञापत्र के अवैध एक देशी पिस्टल बरामद की जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किए जाकर प्रयुक्त बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर गाडी को जब्त की गई और उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व किया और न्यायालय में पेश किए गए, जंहा से पुलिस रिमाण्ड पर है. आरोपीगणों से अवैध हथियार के खरीद-फरोक्त और अन्य अपराध में संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान जारी है.


अभियुक्त हुक्मसिंह उर्फ हिम्मतसिंह पुलिस थाना आहोर के मुकदमा सं. 130/2022 धारा 307, 323/34 भादस और 3/25 आम्र्स एक्ट में वाण्टेड है. हर तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास, एससी/एसटी एक्ट, मारपीट, प्लोट पर अवैध कब्जे और महिला अत्याचार के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व है और कई बार जेल जा चुके है. अभियुक्तगण अपराध कारित करने में बिना नम्बरी आगे और पीछे लोहे के वजनी चैनल लगे और काले शीशे की गाडी का उपयोग करते है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी ध्रुवप्रसाद, एएसआई उतमसिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, जोगाराम, महेश, सुरेश कुमार और चालक चुन्नीलाल और जिला स्पेशल टीम के लालाराम मय टीम साथ थे.


Reporter: Dungar Singh


यह भी पढ़ें - 


भाजपा की जन-अधिकार यात्रा मांडोली से बागरा पहुंची, 12 दिनों से चल रहा है आंदोलन


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें