Sanchore: इंसान और जानवरों के बीच का प्रेम सदियों पुराना है. इस स्नेह में कई बार अनोखी तस्वीरें सामने आती रहती है, जिसमें इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ जालोर जिले सांचोर में जहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई दी, जिसमें पड़ोसियों ने भी नम आंखों से गाय को विदाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के रमेश कॉलोनी के रहने वाले ओम प्रकाश सोनी के परिवार में बीते 20 सालों से परिवार की तरह पाल रहे पालतू गाय की लंपी स्किन बीमारी चलते मौत हो गई. गाय को परिवार ने अपने बच्चों की ही तरह पाल कर बड़ा किया था. लिहाजा गाय की मौत से पूरा परिवार बेहद गमगीन हो गया, जिसके बाद गाजे-बाजे के साथ शव का अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें आस-पास के कई लोग शामिल हुए.


शहर निवासी रमेश कॉलोनी में रहने वाले ओम प्रकाश सोनी बताते है कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे लंपी स्किन बीमारी से गाय की मौत हो गई. गाय 20 सालों से परिवार में थी. 10 वर्षों तक परिवार की तरह ही सेवा की. इसको घर में लाने के बाद से लेकर आज दिन तक गाय को उनके सहित पूरे परिवार ने परिवार के सदस्य की तरह पाला पोसा. अब गाय निधन पर पूरे परिवार में गमगिन माहौल हो गया है. इस दौरान पूरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गाय की गाजे-बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाल कर विदाई की.


यह भी पढ़ेंः Karauli: छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, भागकर बचाई जान


अंतिम यात्रा में सजाई ट्रैक्टर-ट्रॉली 
गाय की मौत हो जाने के बाद जैसे एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा को सजाया जाता है. ठीक उसी तरह से गाय की अंतिम यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली सजाई गई और उसमें गाय माता के शव को रखा गया, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों और पड़ोसियों ने नम आंखों से गाय को विदाई दी और अंतिम यात्रा गाजे- बाजे के साथ प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी. बाद में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गाय का मालिक बेहद भावुक हो गया. 


Reporter- Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी


IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार