Jalore: राजस्थान के जालोर जिले के चांदना गांव में रणवीरसिंह चौहान के घर से गाजे बाजों के साथ भाई बहनों का काफिला रवाना होकर सरपंच नैनसिंह चौहान, अभयसिंह चौहान के सानिध्य में विभिन्न जातियों के हजारों भाई बहनों ने गीत गाते हुए डीजे की धुन पर काम के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहां से चांदना भेटाला मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित तालाब पर पहुंचे, जहां पर बागरा थाना अधिकारी तेजूसिंह के सुरक्षाकर्मियों के साथ पंडित उदयशंकर भट्ट के वैदिक मंत्रोचार के साथ तालाब की पूजा अर्चना की विधि-विधान से भाई ने बहन को मटका हिलोरा, तालाब का पानी पिला, चुनरी ओढ़ाकर गूंगरी मात्तर खिलाई और एक दूसरे की रक्षा करने की कसम खाई. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी


उसी दौरान सवेरे नौ बजे हुए कार्यक्रम के आगाज से शाम करीब दो बजे तक चला. तालाब हिलोरने वाली महिलाओं ने तालाब की सात परिक्रमा लगाकर गांव में अमन चैन और खुशहाली की कामना की है. इस दौरान महिलाओं ने डीजे की धुन पर खूब नृत्य किया. इस मौके पर माधूसिंह चौहान, जगतावरसिंह चौहान, अभयसिंह चौहान, कांतिलाल, मोहनलाल मेघवाल, हरिपालसिंह, रमेश राजपुरोहित, सुरेश राजपुरोहित, किरणसिंह, महेंद्र सुथार समेत गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे.


सालों का सपना हुआ साकार
चांदना की बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि शादी हुए करीब 50 साल बीत गए लेकिन तालाब हिलोरने की तमन्ना आज भी अधूरी रहने से प्रतिवर्ष मन में तालाब हिलोरने की आस लगाए बैठे थे, जो कि समय में गांव में आयोजित तालाब हिलोरने के कार्यक्रम का सपना साकार हुआ, जिसमें काफी बुजुर्ग महिलाओं ने भाइयों के हाथ की चुनरी और तालाब का पानी पीकर मन प्रफुल्लित हुआ. इस कार्यक्रम में करीब पांच हजार भाई बहनों के जोड़ों ने भाग लिया है.


Reporter: Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत


किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात


मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो