Jalore: जालोर के सांचौर क्षेत्र से गुजरने वाला नेशनल हाईवे 68 पिछले लम्बे समय से गांधव से लेकर गुजरात बॉर्डर तक क्षतिग्रस्त था. नेशनल हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से बारिश के मौसम में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी, साथ ही लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब राहत की खबर यह है कि इस हाईवे का रिकारपेंट का टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी करके बुधवार को कार्य शुरू करवा दिया गया है.करीबन 32 करोड़ रुपए से गांधव से लेकर गुजरात बॉर्डर तक पूरा डामरीकरण होगा, पूर्व में गांधव से लेकर गुजरात बॉर्डर तक सड़क पीडब्ल्यूडी के अंडर में थी, लेकिन बीते साल इसको नेशनल हाइवे अथॉरिटी को हैंड ओवर कर दिया गया. अब एनएचएआई द्वारा टेंडर करके कार्य शुरू करवाया गया है. ठेकेदार ने बुधवार को कार्य शुरू करते हुए गांधव से पेचवर्क करना शुरू कर दिया है, और बारिश का दौर खत्म होने के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. NHAI के अधिकारियों ने बताया कि रिकारपेंट का टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया गया है, इसमें 6 महीने का समय दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा तीन से चार महीने में रिकारपेंट का कार्य पूरा करवाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रि-प्रोसेस कर शुरू हुआ कार्य


जानकारी मुताबिक़ एक बार पूर्व में टेंडर हुआ था, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया गया. दूसरी बार री टेंडर का प्रोसेस करके कार्य शुरू किया गया है. सांचौर शहर के दोनों तरफ 3-3 किमी का कार्य प्राथमिकता से पहले पूरा किया जाएगा. ठेकेदार को एनएचएआई के अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सांचौर मुख्य चार रास्ते से गुजरात बॉर्डर की तरफ नेशनल हाइवे पर भरे पानी की निकासी करने के साथ पेचवर्क कार्य किया जाए. इसके अलावा गांधव की बात करें तो, भाग्योदय होटल तक एक बार बारिश के बंद होते ही पेच वर्क का कार्य करके ठीक किया जाएगा.


गड्डों को भरा जाएगा


NHAI मैनेजर टेक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि गांधव से लेकर गुजरात बॉर्डर तक सड़क के रिकारपेंट का कार्य आज शुरू करवा दिया गया हैं. अभी एक बार पेचवर्क का कार्य कर रहें हैं, जैसे ही बारिश बंद होती है तो डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया जाएगा. साथ ही शहर के दोनों तरफ पानी का भराव होने के साथ गहरे गड्ढें हैं उनको भी प्राथमिकता से ठीक करवाया जायेगा.


Reporter - Dungar Singh


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें