Sanchore: राजस्थान के जालोर जिले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चितलवाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा निर्मित 35 कार्टन शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- रात में हुड़दंग मचाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, 2 स्कार्पियो, डीजे सहित 7 वाहन जब्त


साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 1 बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया है. वही, आरोपी चितलवाना थाने में दर्ज आबकारी के एक मामले में फरार चल रहा था. थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने सिवाड़ा सरहद में नाकाबंदी की थी. 


इस दौरान आई एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली गई, तलाशी लेने पर वाहन में से राजस्थान और हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कुल 35 कार्टन बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने साहुओ की ढाणी (सिवाड़ा) निवासी आरोपी गंगाराम पुत्र बाबूलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया. 


पुलिस ने आरोपी के विरुध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब के खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है. कार्यवाही में एएसआई किशनलाल, हैडकॉस्टेबल बीरबलराम, कॉस्टेबल वागाराम, मगनाराम, रोशनकुमार, सुरेश, महेंद्र और सुरेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता शामिल रहा.


Reporter: Dungar Singh