नारणावास पंचायत क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर हुई जनसुनवाई, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जालोर जिले के राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में नारणावास पंचायत क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई की गई.
Jalore: जालोर जिले के राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में नारणावास पंचायत क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई की गई. जिसमें तहसीलदार पारसमल राठौड़ , नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत, शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़, पटवारी पूरणमल मीणा, उप सरपंच मनोहर सिंह की मौजूदगी में नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास, नया नारणावास और धवला के ग्रामीण लोगों की जन सुनवाई की गई. जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया. इसमें बिजली- पानी ,रास्तो एवं स्वास्थ्य, म्यूटेशन , मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई .
यह भी पढ़ेः सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के तहत जनता के बीच जाएगी BJP, केंद्र के 8 साल रहे बेमिसाल
इसके अलावा धवला के ग्रामीणों ने धवला में भील बस्ती में पानी की समस्या के बारे में बताया गया, जिस पर तहसीलदार पारसमल राठौड़ ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. नया नारणावास के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन और राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास से बागरा लिंक रोड तक 2 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग पर डामरीकरण करवाने की मांग की. जिस पर तहसीलदार ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
साथ ही, नारणावास के ग्रामीणों नवा नाड़ा के पास होकर साजा तक आये खेतों में जाने वाले रास्तों को खुलवाने की मांग रखी, इस बारे में तहसीलदार ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों को खेतों में आने जाने सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर सरपंच जशोदा कंवर , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम , शारीरिक शिक्षक रुप सिंह राठौड़ , पटवारी पूरणमल मीणा , उप सरपंच मनोहर सिंह , चक्रवर्ती सिंह राठौड़ , बगा राम परिहार , वार्ड पंच सोब सिंह , सुरेश कुमार भील , मांगीलाल , ईश्वर सिंह ,रूप सिंह धवला , भजन सिंह ,चतरा राम मेघवाल , नैना राम , नरेन्द्र कुमार गर्ग , जेठा राम सरगरा , सुरेश कुमार गर्ग , सवाराम गर्ग , मोहन लाल भील , कुईया राम देवासी आदि मौजूद थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter:Dungar Singh