Jalor Lok Sabha Election 2024: जालोर लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी एवं निर्वाचन संबंधित तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया,महाविद्यालय जालोर में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण के बाद आज जालोर व सांचौर जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए 1412 मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए.


मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दे कर रवाना किया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया की आज सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दे कर रवाना किया गया. वहीं, आहोर,जालोर व भीनमाल विधानसभ क्षेत्र के मतदान दल को 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा.


रवानगी स्थल पर मतदान दलों के लिए की ये व्यवस्था


मतदान दलों के लिए रवानगी स्थल पर 5 कैंटीन की व्यवस्था की गई, जिस पर मतदान दल के कार्मिकों को भोजन,चाय-पानी आदि उपलब्ध हुए.


लोकसभा आम चुनाव : 26 अप्रैल, को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 2297328 मतदाताओं में 1205535 पुरुष, 1091778 महिला व 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में कुल 22 लाख 97 हजार 328 मतदाता हैं, जिनमें से 12 लाख 5 हजार 535 पुरूष व 10 लाख 91 हजार 778 महिला तथा 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि जालोर व सांचौर जिले में कुल 1471800 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 75 हजार 884 पुरुष व 6 लाख 95 हजार 912 महिला तथा 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, सिरोही जिले में कुल 825528 मतदाता हैं.जिनमें से 4 लाख 29 हजार 651 पुरुष व 3 लाख 95 हजार 866 महिला तथा 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


 वेब कास्टिंग के माध्यम से रहेगी पैनी नजर


जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में आहोर विधानसभा क्षेत्र में 132, जालोर विधानसभा क्षेत्र में 132, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में 145, सांचौर विधानसभा क्षेत्र में 164, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 133, सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 143, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में 106 व रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 133 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम पैनी नजर रखी जाएगी.


इसके लिए तकनिकी अधिकारी,नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निगरानी रखी जाएगी. जिले में वेब कास्टिंग वाले मतदान केंदों पर इस संबध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सरकार का सैलरी सिस्टम गड़बड़ाया,7 दिन पहले ही कर्मचारियों के खाते में आई सैलरी,सब हैरान