रानीवाड़ा के किन्नर रतनाबाई ने फिर जीता लोगों का दिल, पेश की यह अनूठी मिसाल
आज दिन तक रतनाबाई किन्नर द्वारा 21 युवतियों की शादी करवा दी गई है. गरीब युवतियों की शादी कर रस्म निभाई एवं गरीब युवती की शादी का तमाम खर्चा रतन बाई ने उठाया.
Raniwara: रानीवाड़ा ग्राम पंचायत में किन्नर रतनाबाई ने एक ऐसी पहल कर दिखाई कि शहर के भामाशाह भी देखते रह गए. क्षेत्र में एक दलित युवती की शादी करवाकर एक अनोखी पहल की, जिससे रतनाबाई किन्नर के नाम से एक मिसाल पैदा हो गई.
युवती की धूमधाम से शादी कर कन्यादान किया. आज दिन तक रतनाबाई किन्नर द्वारा 21 युवतियों की शादी करवा दी गई है. गरीब युवतियों की शादी कर रस्म निभाई एवं गरीब युवती की शादी का तमाम खर्चा रतन बाई ने उठाया.
माना जाता है कि किसी के घर में शादी हो या फिर पुत्र का जन्म, साथ ही कोई खुशी का मौका हो या बधाई गाने देने रानीवाड़ा में किन्नर समाज भी लोगों के घरों तक पहुंचता है लेकिन यहां पर रतनाबाई किन्नर बधाई गाने-नाचने की एवज में रकम मिलने के साथ दुआएं तो लुटाती ही है, लेकिन जब मौका पड़ता है, तो नई लकीर खींचने की भी कोशिश करती है. ऐसा देखने को मिला, जब शहर में एक गरीब युवती की शादी का आयोजन किया गया. ये शादी किनर रतनाबाई ने रचाई.
गरीब युवतियों की करवाती हैं शादी
बता दें कि रतनाबाई किन्नर आबूरोड संस्था के द्वारा जिले भर में गरीब युवतियों की शादी करवाकर उनकी शादी का जिम्मा खुद उठाती है. वहीं, इस संस्था की अध्यक्ष रतनाबाई किन्नर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा अब तक कुल 21 बच्चियों की शादी करवा दी गई है. वहीं, रतन बाई के द्वारा गरीब अनाथ और असहाय युवतियों की शिक्षा, चिकित्सा, शादी सहित कई तरीके से मदद में हमेशा आगे रहती है. रतनाबाई किन्नर ने रानीवाड़ा सहित कई शहरों में अपना कार्यालय खोल गरीब और अनाथ युवतियों और बच्चियों की मदद में आगे आ रहे हैं. इनके कार्यालय पर गरीब और अनाथ बच्ची या युवती अपनी समस्याओं को लेकर जाते हैं तो उनकी हर सम्भव मदद की जाती है. रानीवाड़ा में इस शादी ने इतिहास रच दिया. वहीं, इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें कि गरीब, अनाथ और असहाय लड़कियों की शादी का सारा खर्चा रतनाबाई किन्नर संस्था उठाता है. रतनाबाई ने अपनी तरफ से बर्तन, कपड़े तथा अन्य सामान भी देकर एक युवती को विदा किया.
Reporter- Dungar Singh
यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!
यह भी पढ़ें- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.